Advertisement

UP: प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार, 1 जून से सरकार चलाएगी टीकाकरण का महाभियान

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. इस बीच अब प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए बड़ा अभियान चलाने की बात कही है, सरकार ने जून में एक करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य रखा है.

अभी नोएडा में है ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की सुविधा (फोटो: PTI) अभी नोएडा में है ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की सुविधा (फोटो: PTI)
  • यूपी में घटी कोरोना की रफ्तार
  • जून में एक करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य
  • बड़े शहरों में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन हो सकता है शुरू

कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ रही है. यूपी सरकार का दावा है कि उनकी ओर से लगातार रिकॉर्ड संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन केसों की संख्या घट रही है. 

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूपी में 3.58 लाख टेस्ट हुए, इसमें से 1.48 लाख RT-PCR टेस्ट थे. अब तक उत्तर प्रदेश में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

दूसरी ओर अब प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, 24 घंटे में सिर्फ 2402 केस आए हैं. इस वक्त अब उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस 52,244 हैं, नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 2 जिलों में कोई केस नहीं है. 

वैक्सीनेशन को रफ्तार देगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1.73 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है. अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक जून से वैक्सीनेशन के मिशन को रफ्तार दी जाएगी. यूपी सरकार ने लक्ष्य रखा है कि जून में ही एक करोड़ टीके लगाए जाएंगे. 

बड़े शहरों में मिलेगी ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन की सुविधा
उत्तर प्रदेश के नोएडा की तरह अब प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी. यानी कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकता है. अभी नोएडा के डीएलएफ मॉल में ये सुविधा है, जिसे अब प्रदेश के 14 शहरों में बढ़ाया जाएगा. 

इसके लिए प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन कोविन पर करवाना होगा, फिर गाड़ी लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा. इसके लिए कोई अलग चार्ज नहीं लगेगा. टीका लगने के बाद गाड़ी में सवार व्यक्ति को 30 मिनट तक ऑब्जर्व किया जाएगा. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टीका लगने की सुविधा दी जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement