
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार को अचानक 16 कोरोना मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 से बढ़ कर 47 हो गई है. 45 में से 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारनटीन में घर भेज दिया गया है.
बता दें, जिले में पहली बार एक दिन में इतने मरीज बढ़े हैं. आज दोपहर आई रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मुंबई और एक सूरत से हैं. 14 मई को सभी के सैंपल भेजे गए थे. रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. जिला प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमित लोगों को जौनपुर में बनाए गए कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस की महामारी के बीच मुंबई, दिल्ली, गुजरात समेत कई प्रांतों से प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जौनपुर में 14 मई को मुंबई और गुजरात से आए सैकड़ों लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आते ही जिले में मरीजों के आंकड़े अचानक बदल गए. एक दिन पहले 31 मरीजों में 11 ठीक हो चुके थे. यह संख्या प्रवासियों के आने से ही बढ़ी थी. इसके पहले 30 अप्रैल को जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो चुकी थी. जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...