Advertisement

'जब गैंगरेप नहीं हुआ तो गिरफ्तार क्यों किया', DIG पर भड़के CM योगी

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर से गैंगरेप की घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गैंगरेप नहीं हुआ था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई में देरी और एक आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल करते हुए नाराजगी जताई कि जब गैंगरेप नहीं हुआ तो एक लड़का क्यों गिरफ्तार किया गया. सीएम योगी ने अफसरों को लताड़ लगाई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाया. महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सीएम योगी सख्त हैं. मुरादाबाद और प्रयागराज की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी.

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर निर्वस्त्र लड़की के घूमने का वीडियो सामने आने का मामला हो या फिर प्रयागराज में मंगेतर के साथ जा रही लड़की के साथ मनचलों की अश्लील हरकत की घटना, बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं में पुलिस अफसरों की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई.

Advertisement

प्रयागराज के मऊआइमा में मंगेतर के साथ जा रही लड़की को सुनसान इलाके में कुछ मनचले लड़कों ने रोककर बदसलूकी की थी. लड़की हाथ जोड़कर माफी मांग रही थी और मंगेतर लड़कों के पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नतें कर रहा था. इस घटना का वीडियो सामने आया. प्रयागराज पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार भी किया. फिलहाल पुलिस ने सभी तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया था.

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में निर्वस्त्र लड़की का वीडियो सामने आया. आरोप लगाया गया कि लड़की को अगवा कर गैंगरेप करने के बाद निर्वस्त्र छोड़ा गया था.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन दोनों ही घटनाओं पर सख्त नाराजगी जताई. मुरादाबाद पुलिस की जमकर क्लास ली गई.

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर से गैंगरेप की घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गैंगरेप नहीं हुआ था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई में देरी और एक आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल करते हुए नाराजगी जताई कि जब गैंगरेप नहीं हुआ तो एक लड़का क्यों गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अफसरों द्वारा मनगढ़ंत कहानियां बताने पर मुख्यमंत्री ने जमकर फटकारा. वहीं प्रयागराज की घटना पर मुख्यमंत्री ने साफ हिदायत दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ नजीर पेश करने वाली कार्रवाई की जाए ताकि दूसरे लोग सबक लें और ऐसी घटनाओं पर लगाम कसी जा सके. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में एक अन्य घटना पर भी नाराज हुए ,जिसमें खनन माफिया एसडीएम जब्त डंपर को छुड़ा ले गए. इस घटना पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के अफसरों को हिदायत दी कि अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अफसरों पर वो कार्रवाई करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement