Advertisement

उत्तर प्रदेश में 18 सीनियर PCS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में 18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादल किए गए हैं. मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण बनाया गया है. कुमार विनीत को अपर निदेशक मंडी लखनऊ, रीना को सिंह-स्टॉफ अफसर राजस्व परिषद, देवी प्रसाद पाल को सचिव नगर पालिका बोर्ड और के.हरि सिंह को एडीएम वित्त मऊ की जिम्मेदारी मिली है.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

उत्तर प्रदेश में 18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादल किए गए हैं. मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण बनाया गया है. कुमार विनीत को अपर निदेशक मंडी लखनऊ, रीना को सिंह-स्टॉफ अफसर राजस्व परिषद, देवी प्रसाद पाल को सचिव नगर पालिका बोर्ड और के.हरि सिंह को एडीएम वित्त मऊ की जिम्मेदारी मिली है.

वहीं, प्रमोद शुक्ला को एडीएम लैंड कानपुर, समीर को विशेष सचिव वित्त, मदन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, संजय कुमार को एडीएम न्यायिक बांदा, अंजू लता को उपश्रमायुक्त कानपुर बनाया गया है. सुधीर रुंगटा को सीडीओ बुलंदशहर, अजित सिंह-सहायक आरएसए लखनऊ, आलोक कुमार को सीडीओ मऊ, अनिल कुमार को सचिव नेडा और विश्व भूषण मिश्रा को एडीएम टीजी लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. आनंद शुक्ला को सीडीओ आजमगढ़, अरविंद सिंह को एडीएम वित्त शामली, विनीता सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर पद मिला है.

Advertisement

इससे पहले, योगी आदित्यनाथ सरकार ने 30 IAS अधिकारियों के तबादले किए थे. जी रीवा को आगरा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था. शिवाकांत द्विवेदी को उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड में प्रबंधक निदेशक नियुक्त किया गया था.

जगदीश प्रसाद को स्टेट कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सिडको) में प्रबंध निदेशक बनाया गया था. अब्दुल समद को उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया था. राहुल पांडे को वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी. कृतिका ज्योत्स्ना को भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक नियुक्त किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement