Advertisement

UP: इटावा में एक्सीडेंट, सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
साबिर शेख
  • इटावा,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

  • नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
  • कई किसान घायल, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई है. कई सब्जी किसानों के घायल होने की भी खबर है. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

Advertisement

इस बीच मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक ने 6 साल की बच्ची को रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. किशनी थाना क्षेत्र के मैनपुरी-इटावा बार्डर पर यह हादसा हुआ. पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पकड़ के अपने कब्जे में लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

शिवकुमार रोजी-रोटी की तलाश में अपने परिवार के साथ सीतापुर से हरियाणा चला आया था. वह यहां मजदूरी करता था. लॉकडाउन की वजह से शिवकुमार भी बेरोजगार हो गया था और अपनी पत्नी व 2 छोटे बच्चों के साथ हरियाणा से अपने घर सीतापुर वापस जा रहा था. कभी पैदल तो कभी ट्रक-ट्रैक्टर के माध्यम से वह मैनपुरी-इटावा बॉर्डर तक पहुंचा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

मैनपुरी-इटावा बॉर्डर पर खिदरपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बेरियर तोड़ते हुए शिवकुमार की 6 वर्षीय बच्ची प्रियंका को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

हादसे पर मायावती ने जताया दुख

इस हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यूपी के इटावा में 6 किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना. सरकार पीड़ित परिवार को उचित अनुग्रह राशि व इनमें से किसी को नौकरी दे तो बेहतर है. कोरोना के साथ-साथ दुर्घटनाओं में भी काफी लोगों की जान जा रही है. इसपर भी सरकार ध्यान दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement