Advertisement

UP: अब काशी से चलकर मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज तक जाएगा गंगा में चलने वाला क्रूज, मिलेंगी ये सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में गंगा (Uttar pradesh Ganga) में चलने वाले क्रूज का दायरा बढ़ाने की तैयारी है. इसके लिए प्रस्ताव बना लिया गया है. कोरोना काल के बाद क्रूज को नए रूप में फिर से चलाने की तैयारी है. वहीं काशी कॉरिडोर के बाद अब विंध्याचल कॉरिडोर के निर्माण से भी पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है.

संगम तक जाएगा गंगा में चलने वाला क्रूज. संगम तक जाएगा गंगा में चलने वाला क्रूज.
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा बढ़ेगा
  • कोविड काल के बाद नए रूप में फिर चलाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में मां गंगा में चलने वाले क्रूज (Cruise) का दायरा बढ़ाया जा रहा है. क्रूज (Cruise) को अब शिव की नगरी से शक्ति की नगरी होते हुए संगम तक ले जाया जाएगा. काशी से चलने वाला क्रूज अपने पहले पड़ाव में जहां मिर्जापुर पहुंचेगा, वहीं प्रयागराज में क्रूज की यात्रा का समापन होगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश कर क्रूज की यात्रा का दायरा बढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसकी शुरुआत होगी.

Advertisement

काशी के घाटों के अद्भुत नजारे के साथ क्रूज का सफर शुरू होता है. बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर इसका दायरा बढ़ाकर चुनार के किले (मिर्जापुर) तक किया गया था. यही क्रूज मिर्जापुर से होता हुआ संगम जाएगा, यानी क्रूज अब पर्यटकों को चुनार के किले और मां विंध्यवासिनी के दर्शन कराते हुए विंध्य क्षेत्र में रात्रि प्रवास का मौका देगा. इसके साथ ही अगले दिन संगम दर्शन कराएगा. क्रूज पर पर्यटक बनारसी खान-पान के साथ सुरीला संगीत सुन सकेंगे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम भक्तों को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द चलेगी 'रामायण क्रूज'

काशी से प्रयाग तक के सफर में गंगा की लहरों पर चलने का रोमांच एक नए तरह का अनुभव देगा. काशी कॉरिडोर बनने के बाद काशी आने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. ऐसे में ये क्रूज अब उनको तीन प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों काशी, विंध्याचल और संगम तक के सफर का मौका देगा. गंगा पर चलने वाले क्रूज का दायरा बढ़ने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है. विंध्याचल कॉरिडोर बनने के बाद मिर्जापुर में भी ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. विंध्य कॉरिडोर का निर्माण योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की प्राथमिकताओं में शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement