Advertisement

योगी सरकार का फैसला, 1 पेड़ काटने के लिए लगाने होंगे 10 पौधे

पेड़ काटने को लेकर योगी सरकार ने अनोखा फैसला सुनाया है. किसी व्यक्ति को पेड़ काटने की अनुमति तब दी जाएगी, जब वह एक पेड़ के बदले 10 पौधे लगाने को तैयार होगा. किसी के पास अपनी जमीन नहीं है तो वह वन विभाग की जमीन पर पौधे लगा सकता है.

सीएम योगी का अनोखा फैसला (पीटीआई) सीएम योगी का अनोखा फैसला (पीटीआई)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

  • यूपी में एक पेड़ काटने के लिए लगाने होंगे दस पौधे
  • कैबिनेट मीटिंग में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

मुंबई में आरे जंगलों की कटाई को लेकर काफी बवाल हुआ था. यह मामला अक्टूबर महीने का है तब वहां के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थे. मैट्रो के बदले में पेड़ की कटाई राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था.

यूपी में इसी घटना से सबक लेते हुए योगी सरकार ने एक अनोखा फ़ैसला सुनाया है. अगर किसी को एक पेड़ काटना है तो बदले में उसे दस पौधे लगाने होंगे. इतना ही नहीं कौन से पेड़ लगाए जाएंगे, इसको लेकर भी यूपी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. 

Advertisement

दरअसल सोमवार को यूपी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. आदेश में कहा गया है कि 10 पौधे लगाए बगैर किसी भी शख़्स को पेड़ काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यानी एक पेड़ 10 पौधे और 10 पेड़ तो 100 पौधे.

योगी सरकार ने पर्यावरण के दृष्टिकोण से 10 पौधों की पहचान भी की है- पीपल, महुआ, नीम, साल और आम जैसे पौधे. यानी कि बड़े और छाएदार पौधे. योगी सरकार, इस आदेश के बाद स्वच्छ पर्यावरण को सुनिश्चित करना चाहती है.

सरकार ने यह भी कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास अपनी ज़मीन नहीं है तो वह पौधा वन विभाग की जमीन पर लगा सकते हैं. लेकिन बिना पौधे लगाए किसी व्यक्ति को पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

जाहिर है पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए योगी सरकार का यह फैसला एक अच्छा फैसला है. हालांकि इन पौधों के रखरखाव आदि जैसी गंभीर बातों को लेकर विस्तृत निर्देश आना बाकी है.

Advertisement

बता दें कि मुंबई में पेड़ कटाई को लेकर जारी विरोध के बाद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुंबई की आरे कालोनी में प्रत्येक पेड़ केे बदले में पांच पौधे लगाने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement