Advertisement

UP: ग्रेटर नोएडा में पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केस

ग्रेटर नोएडा के दादरी में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि दहेज के लिए आरोपी शख्स ने तीन तलाक दिया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

ट्रिपल तलाक का मामला (फाइल फोटो) ट्रिपल तलाक का मामला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि दहेज के लिए आरोपी शख्स ने तीन तलाक दिया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया के नईयाबादी में रहने वाले मुर सलीम ने अपनी बेटी जैनब की शादी लगभग 9 वर्ष पहले दादरी के रहने वाले रशीद के बेटे साबिर के साथ की थी. पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि उसने अपनी हैसियत से बढ़कर अपनी बेटी की शादी में सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद भी लड़के पक्ष की तरफ से दहेज की मांग होने लगी थी.

Advertisement

इस पर लड़की के परिजनों ने असमर्था जताई.पीड़िता के पिता मुर सलीम का कहना है कि दहेज की मांग पूरी ने होने के चलते लड़के की तरफ से आये दिन मारपीट की जाने लगी, जिसका जब लड़की ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकियां देने लगे. इस पर लड़की के परिजनों ने कई बार साबिर के घर पंचायत भी की, लेकिन हर बार साबिर माफी मांग कर पीड़ित को अपने साथ ले जाया करता था.ऐसे ही कई वर्ष बीत गए.

इसी बीच, साबिर के अपने भाभी से अवैध संबंध बन गए, जिसके चलते आये दिन साबिर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और तलाक की मांग करने लगा. रविवार को साबिर ने अपनी पत्नी को पीटा, फिर तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है.पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो दादरी थाने में एक जैनब नाम की महिला ने अपने पति द्वारा मारपीट की शिकायत थाने में दी थी जिसकी शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement