Advertisement

हापुड़: दवा के लिए मांगे 30 रुपये, पति ने दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने अपने पत्नी को केवल इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने दवा के लिए 30 रुपए मांगे.

हापुड़ में तीन तलाक (तस्वीर-IANS) हापुड़ में तीन तलाक (तस्वीर-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तीन तलाक का मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति से दवा के लिए महज 30 रुपये मांगे. इससे नाराज पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. साथ ही मेरे दो मासूम बच्चों को भी छीन लिया.

Advertisement

रोती बिलखती पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. पीड़िता परिजनों के साथ जब मामले की शिकायत करने हापुड़ कोतवाली पहुंची तो पीड़िता को पुलिस ने कल आने की बात कहकर मामला टाल दिया. पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है.

इससे पहले दिल्ली में तीन तलाक का मामला सामने आया था. पुलिस ने आजाद मार्केट से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया था. आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला एक्ट 2019 के तहत केस दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय रायमा याहिया ने बाड़ा हिंदू राव में शिकायत दर्ज करवाई थी. रायमा ने आरोप लगाया कि उसकी शादी अतिर शमीम से 24 नवंबर 2011 को हुई थी. 23 जून को अतिर शमीम ने अपनी पत्नि रायमा याहिया को तीन तलाक दिया था और इसका फतवा भी वॉट्सऐप पर दे दिया था.

Advertisement

वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पिछले 24 घंटों के भीतर तीन तलाक के तीन नए मामले सामने आए थे. पहले मामले में, एक 26 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति मोहम्मद राशिद ने अपनी 17 साल की पत्नी चांद बीवी को तीन तलाक दिया था, क्योंकि वह अनपढ़ थी और खाना पकाना नहीं जानती थी.

गुरुवार को चांद अपने पति मोहम्मद राशिद सुबह का नाश्ता नहीं दे सकी, जिससे राशिद नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर अपनी बीवी की पिटाई की और उसे 'तीन तलाक' दे दिया. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन राशिद अपनी बात पर अड़ा रहा और उसने दोबारा तीन तलाक कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement