Advertisement

यूपीः अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए थे सवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन लगवाने का दिया आमंत्रण

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को अपरिपक्व नेता बताते हुए कहा कि वे बगैर सोचे बोल देते हैं. उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित करता हू्ं.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • स्वास्थ्य मंत्री ने अखिलेश को किया वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित
  • अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता, बिना सोचे देते हैं बयान- जयप्रताप सिंह
  • कहा- वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए हर दल करे सहयोग

देश में विकसित कोरोना वायरस की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दे दी  है. वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की  मंजूरी मिलने के बाद आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया है.

Advertisement

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को अपरिपक्व नेता बताते हुए कहा कि वे बगैर सोचे बोल देते हैं. उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित करता हू्ं. उन्होंने डीसीजीआई की ओर से दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए हर राजनीतिक  पार्टी को सरकार का सहयोग करना चाहिए.

गौरतलब है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर विश्वास नहीं है. वे कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इस बयान को लेकर अखिलेश सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने भी आक्रामक तेवर अपना लिए. बाद में अखिलेश यादव ने सरकार से मांग कर दी कि वह गरीबों के वैक्सीनेशन के लिए तारीख घोषित करे.

ये भी पढ़ें

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement