Advertisement

लखनऊ: सपा सांसद आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट से खारिज

लखनऊ में जलनिगम नियुक्ति में हुई कथित धांधली मामले में सपा सांसद आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. साल 2018 में इस मामले में आजम खान के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • नहीं कम हो रही हैं सपा सांसद की मुश्किलें
  • अग्रिम जमानत देने से कोर्ट ने किया इनकार

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उत्तर प्रदेश जलनिगम नियुक्ति धांधली मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा सांसद आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ ने खारिज कर दी थी.

दरअसल 25 अप्रैल 20218 को इस केस में आजम खान के खिलाफ लखनऊ के एसआईटी थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 409, 420, 120बी और 201 के तहत केस दर्ज हुआ था. कोर्ट ने अब उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

दरअसल  जल निगम में 1,300 पदों पर नियुक्तियों से सम्बंधित धांधली के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई  थी. जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने यह आदेश मोहम्मद आजम खान की याचिका पर दिया है.

पीठ के समक्ष इस याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. आजम खान की इस याचिका पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और आईबी सिंह ने बहस की. याचिका में आजम खान को जमानत देने की मांग की गई थी.

सपा नेता दिनेश भाटी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार
 

क्या थी सरकारी वकील की दलील?

याचिका का विरोध करते हुए सरकारी वकील का कहना था कि रामपुर जनपद के दो आपराधिक मुकदमों में आजम खान पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. 18 अप्रैल, 2020 को इस मामले में सक्षम न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ बी-वारंट जारी किया जा चुका है. 19 नवंबर, 2020 को यह वारंट सीतापुर जेल में आजम खान को प्राप्त भी करा दिया गया है. एकल पीठ ने इस पर माना कि वर्तमान मामले में आजम खान इस मामले में बी-वारंट के आधार पर हिरासत में हैं. ऐसे में अग्रिम जमानत का औचित्य ही नहीं रह जाता.

यह भी पढ़ें-
BJP में एंट्री से पहले जितिन ने सपा में भी तलाशे थे अवसर! लल्लू बोले-वो संघर्ष जानते ही नहीं

मुलायम के वैक्सीन लगवाने पर यूपी के डिप्टी CM का तंज- माफी मांगें अखिलेश, भ्रम फैलाया था

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement