Advertisement

यूपी में 13 IAS और 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने 13 आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इस फेरबदल में 5 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

  • बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का जौनपुर तबादला
  • श्रावस्ती के डीएम ओमप्रकाश आर्य का गाजीपुर ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने 13 आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इस फेरबदल में 5 जिलों के डीएम (जिलाधिकारी) भी बदले गए हैं.

कहां किसका तबादला हुआ

-पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन को बस्ती का डीएम नियुक्त किया गया है.

Advertisement

-जौनपुर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का भी तबादला किया गया है, उन्हें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.

-बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

-विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कुमार प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाया गया है.  

- बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव को उनके पद से हटाकर विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग दिया गया है.

-पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक गोविंद राजू एनएस का भी तबादला किया गया है. उन्हें  प्रोजेक्ट डायरेक्टर ग्रेटर शारदा क्षेत्र का विकास प्राधिकारी बनाया गया है.

- गाजीपुर के डीएम बालाजी को हटाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक का पद दिया गया.

- श्रावस्ती के डीएम ओमप्रकाश आर्य का तबादला करके गाजीपुर का डीएम बनाया गया है.

Advertisement

- अपर आयुक्त वाणिज्यकर यीशु रूस्तगी श्रावस्ती को नया डीएम बनाया गया है.

-सूर्यमणि लालचंद को अपर आयुक्त वाणिज्यकर मुख्यालय में अपर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.

-अपर खाद्य आयुक्त संतोष कुमार का तबादला करते हुए उन्हें लखनऊ का संभागीय खाद्य नियंत्रक बनाया गया.

- अनिल कुमार अपर आयुक्त खाद्य आयुक्त बनाया गया है.

-विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त अमृत त्रिपाठी का भी तबादला किया गया है, उन्हें विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया.

सितंबर में भी हुए थे ट्रांसफर

बता दें कि योगी सरकार ने सितंबर में भी उत्तर प्रदेश में 20 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को अपना सचिव नियुक्त किया था. साथ ही मुकेश मेश्राम को लखनऊ का कमिश्नर, अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement