Advertisement

कासगंज घोटाला: एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर गिरफ्तार, सरकार को लगाया एक करोड़ का चूना

अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. कासगंज पुलिस ने मंत्री के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

  • विभाग ने तुरंत पूरे मामले की जांच के दिए आदेश
  • पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया
  • एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी महिला टीचर

उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका के 25 स्कूल में नियुक्ति ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी. अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. कासगंज पुलिस ने मंत्री के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डेटाबेस बनाना शुरू किया था और इसके बाद विभाग को अनामिका शुक्ला का नाम 25 स्कूलों की लिस्ट में मिला था. विभाग ने तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, अब शिक्षकों का डिजिटल डेटाबेस बनाया जा रहा है और इस प्रक्रिया के दौरान केजीबीवी में काम करने वाली पूर्णकालिक शिक्षिका अमेठी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, प्रयागराज, अलीगढ़ और अन्य जिलों में एक साथ 25 स्कूलों में काम करती हुई पाई गईं.

यूपी: प्रयागराज में पुलिस की दबंगई, सब इंस्पेक्टर ने किसानों की सब्जी पर चलाई गाड़ी

विभाग ने इसके बाद अनामिका शुक्ला को नोटिस भी भेजा था, लेकिन शिक्षिका की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए विभाग ने शिक्षिका का वेतन तुरंत रोक दिया था. हालांकि अब शिक्षिका को इस घोटाले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement

एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी महिला टीचर, उठाई 1 करोड़ सैलरी, जांच शुरू

शिक्षा मंत्री ने दिए थे FIR दर्ज करने के आदेश

आजतक से बात करते हुए यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा था कि शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा, 'विभाग ने जांच का आदेश दिया है और आरोप सच होने पर शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से डिजिटल डेटाबेस पारदर्शिता के लिए बनाया जा रहा है. यदि विभाग के अधिकारियों की कोई संलिप्तता है तो कार्रवाई की जाएगी. अनुबंध के आधार पर केजीबीवी स्कूलों में भी नियुक्तियां की जाती हैं. विभाग इस शिक्षिका के बारे में तथ्यों का पता लगा रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement