Advertisement

Kushinagar Wedding Tragedy: स्लैब से ढके कुएं पर बैठी थीं दर्जनों महिलाएं, जोर की आवाज के साथ सबकुछ पानी में समा गया, 13 की मौत

Kushinagar accident: कुशीनगर में एक शादी कार्यक्रम के दौरान महिलाएं कुएं की ऊपर बनी जाली पर बैठकर रस्म कर रही थीं. रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए. अचानक स्लैब टूट गया और महिलाएं और बच्चियां कुएं में गिर गईं.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा है.
aajtak.in
  • कुशीनगर,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरी महिलाएं और बच्चियां
  • परिवारवालों का आरोप मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
  • पीएम मोदी और सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar Accident) स्थित नौरंगिया के स्कूल खास टोला में बुधवार देर रात शादी समारोह के दौरान हादसे में 13 लोगों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े आठ बजे गांव की महिलाएं और किशोरियां हल्दी की रस्म के लिए मटकोड़ के लिए निकली थीं. रात करीब 9 बजे मटकोड़ से वापस लौट रहे सभी लोग कुएं के पास जमा हुए और नाच-गाना शुरू हो गया.

Advertisement

इसी दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे कुएं पर पड़े इस स्लैब पर चढ़ गए. भीड़ बढ़ने लगी जिससे स्लैब टूट गया और सभी कुएं में गिर गए. महिलाओं के कुएं में गिरते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. हादस के बाद गांव के युवकों ने सीढ़ी और रस्सी की मदद से कुएं में से लोगों को निकालना शुरू किया. वहीं, कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

समय से नहीं पहुंची एम्बुलेंस

कुशीनगर में हुए इस हादसे के बाद गांव के ही एक युवक ने बताया कि एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया गया था. दस लोगों ने समय-समय पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन मदद करने कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची. ये हालात तब देखने को मिले जब घटनास्थल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर ही एक अस्पताल मौजूद है. हादसे के बाद जब मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो प्राइवेट जीप और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement

हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद युवक ने कहा कि लगभग पुलिस स्टेशन और अस्पताल समान दूरी पर हैं, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोग एम्बुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन वह मदद के लिए नहीं पहुंची.

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी

कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ...

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिलाएं मटकोर में व्यस्त थी तो पुरुष खाना बनाने की तैयारी में लगे थे. इसी बीच कुएं में महिलाओं के गिरने की खबर से हर कोई उस तरफ दौड़ पड़ा. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. इसी बीच कुछ नौजवान लड़के रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए और महिलाओं व बच्चियों को निकालना शुरू कर दिया. लोग वहां पर चीख रहे थे. परिजन अपनों को खोजने में लगे थे. कुछ ही देर में गांव में पुलिस की गाड़ी पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

परिवार की सदस्यों का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि स्लैब टूट जाएगा. हालांकि जब लोग उस पर चढ़ रहे थे तो मना भी किया जा रहा था कि स्लैब टूट जाएगा. लेकिन लोग डांस देखने के लिए आगे कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था.

Advertisement
हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है.

जिनके घर में शादी की रस्म है उनका कहना है कि फिलहाल आज शादी का समय था और हमने शादी रोक दी है. अगर लोगों की राय होगी तो शादी के लिए केवल लड़का को भेजकर रस्म करा दी जाएगी. 

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

कुशीनगर में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कुशीनगर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा, कुशीनगर में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।

Advertisement
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2022

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जाहिर किया दुख

कुशीनगर में हुए हादसे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुख जाहिर किया है. जेपी नड्डा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मन व्यथित ह. दिवंगतों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

मृतको की सूची....

1-पूजा पुत्री बलवंत यादव 19 वर्ष, निवासी नौरंगिया स्कूल टोला।
2-पूजा पुत्री राम बहाली चौरसिया 20 वर्ष।
3-शशि कला पुत्री मदन चौरसिया 15 वर्ष।
4-शकुंतला देवी पत्नी भोला चौरसिया 35 वर्ष।
5-ममता देवी पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष।
6-मीरा पुत्री सुभग विश्वकर्मा 25 वर्ष।
7-परी पुत्री राजेश चौरसिया 14 वर्ष।
8-ज्योति पुत्री रामबली चौरसिया 15 वर्ष।
9-राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 16 वर्ष।
10-सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 8 वर्ष।
11-आरती पुत्री इंद्र जीत चौरसिया 15 वर्ष, निवासी गिदहा कसया।
12.  पप्पी 20 वर्ष
13. मन्नू 18 वर्ष

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement