Advertisement

लखनऊ: लोकभवन के सामने 5 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने रोका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.

यूपी के लखनऊ की है घटना (फाइल फोटो) यूपी के लखनऊ की है घटना (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश
  • हरदोई का रहने वाला है पीड़ित परिवार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.

बताया जा रहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला परिवार हरदोई का है, जो लोकभवन के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की तैयारी में था.

Advertisement

पीड़ित परिवार का कहना है कि हरदोई में उनके मकान पर किसी ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण वो परेशान हैं. यही कारण रहा कि उन्होंने आत्मदाह का फैसला लिया. 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति ने यूपी विधानभवन के सामने खुद को आग लगा ली थी. एक जमीनी विवाद के कारण युवक ने खुद को आग लगा ली थी और उसका करीब 30 फीसदी शरीर जल गया था. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कंबल डालकर आग को बुझाया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement