Advertisement

UP Corona: बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 167 लोगों की मौत, 28287 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई है. नोएडा में 425 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन की मौत हुई है. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 827 नए मामले सामने आए हैं.

कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी (फोटो-PTI) कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST
  • 24 घंटे में कोरोना के 30,596 नए मामले
  • 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई

देश में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो गई है. अब 12 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं. कोरोना की रफ्तार 16.69 फीसदी तक पहुंच गई. 10 राज्यों में ही कोरोना के 78.56 फीसदी केस हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए.

Uttar Pradesh Corona Update-

10:00 PM:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिख के कोविड मरीज़ों को अस्पताल में दाखिले के लिए सीएमओ की अनुमति की आवश्यकता खत्म करने की माँग की है. उन्होंने कहा कि पहले से ही भयावह स्थिति का सामना कर रहे मरीजों के परिजनों के लिए, ये व्यवस्था भयंकर परेशानी का सबब बन गई है. कांग्रेस महासचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में कई जगहों से ये खबर आ रही है कि कोविड मरीजों को अस्पताल में दाखिले के लिए सीएमओ की अनुमति की आवश्यकता पड़ रही है. उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के चलते मरीजों को अस्पताल में भर्ती के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है और उनके परिजन एक जगह से दूसरी जगह भागदौड़ कर रहे हैं। इस व्यवस्था के चलते कई लोगों की जान भी चली गई है.

Advertisement

11:00 PM: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षकों को राहत दी है. यूपी सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सभी शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक अब वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे.

8:30 PM: उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई है. नोएडा में 425 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन की मौत हुई है. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 827 नए मामले सामने आए हैं और दो की जान गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28287 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अबतक कुल 879831 मामले सामने आ चुके हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या  208523 है. जबकि कोरोना से राज्य में अबतक कुल 9997 लोगों की जान जा चुकी है.

7:30 PM: उत्तर प्रदेश के नोएडा में नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है. अब यहां 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह आदेश पहले  17 अप्रैल तक के लिए ही जारी किया गया था.

Advertisement

7:00 PM: उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था जिसे योगी सरकार ने  मानने से मना कर दिया है. कोर्ट ने लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था जिसपर योगी सरकार ने कहा कि लोगों की जान बचाने के साथ-साथ जीविका बचानी भी जरूरी है.

10:45 AM: लखनऊ का अवध शिल्पग्राम मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल बनने जा रहा है. अधिकारियों ने आज लिया है. यहां पर 5000 कोविड-19 बेड का इंतजाम हो सकता है. यह अस्पताल डीआरडीओ की मदद से बनने जा रहा है. 

9:32 AM: कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अहम फैसला लिया है. गुरुवार तक बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं, लखनऊ बुकसेलर्स एसोसिएशन ने भी बुधवार तक शहर में दुकान बंद का निर्णय लिया. शहर में सभी बुकशॉप को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

9:21 AM: 5000 लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर लखनऊ के हॉस्पिटलों में आपूर्ति के लिए डीआरडीओ ने राज्य सरकार को भेजा गया है.

7:23 AM: लखनऊ के एक अस्पताल में रविवार रात को ऑक्सीजन खत्म हो गई. मरीजों के तीमारदारों ने ट्वीट करके लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी. पुलिस कमिश्नर लखनऊ की टीम ने आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया, जिससे मरीजों की जान बच सकी.

Advertisement

7:15 AM: पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 191457 है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9830 पर पहुंच गई है. लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 जानें गई हैं. नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 700 मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 253 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई.

7:14 AM: यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. महज 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 30,596 मामले सामने आए हैं. जबकि इतने ही समय में 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. केवल लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की जान गई़.

हर अस्पताल में 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले 15 दिनों की अनुमानित मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया है. हर एक अस्पताल में कम से कम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में बिल्कुल भी देरी न की जाए.

दवाओं की सप्लाई चेन बाधित न हो: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यानथ ने रविवार को कहा कि किसी भी जीवन रक्षक दवा या होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मेडिकल किट की दवाओं में कोई कमी न हो. रेमडेसिविर की अनुमानित मांग उत्पाद करने वाली कंपनियों को भेजी जाए. ये भी ध्यान रखा जाए कि दवाओं की सप्लाई चेन बाधित न हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement