Advertisement

MLC चुनाव: UP में योगी की प्रतिष्ठा दांव पर तो महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का पहला टेस्ट

यूपी में छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद पहली बार सत्ताधारी दल और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला हो रहा है. विधान परिषद की तीन स्नातक व दो शिक्षक कोटे के लिए हो रहा चुनाव गठबंधन ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है. 

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • महाराष्ट्र की 5 MLC सीट पर मंगलवार को वोटिंग
  • यूपी की 11 MLC सीटों पर मंगलवार को चुनाव
  • यूपी में सपा और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है

उत्तर प्रदेश की 11 और महाराष्ट्र की पांच विधान परिषद सीटों के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोटिंग होनी है. यूपी में छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद पहली बार सत्ताधारी दल और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला हो रहा है. विधान परिषद की तीन स्नातक व दो शिक्षक कोटे के लिए हो रहा चुनाव गठबंधन ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव 

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यह चुनाव इसलिए अहम है क्योंकि वह विधान परिषद में भी संख्या बल बढ़ाना चाहती है. यही वजह है कि भाजपा ने स्नातक निर्वाचन खंड की सभी पांच सीटों से और शिक्षक निर्वाचन खंड की छह में से चार सीटों पर सीधे तौर पर अपना प्रत्याशी उतारा है.

स्नातक निर्वाचन खंड की एक सीट पर बीजेपी ने शिक्षक संघ के प्रत्याशी को समर्थन दिया है तो एक अन्य सीट को छोड़ दिया है. वहीं, सपा ने तो सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके चलते दोनों दलों के शिक्षक संगठनों के प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. 

सत्ताधारी बीजेपी की प्रतिष्ठा का सवाल

 बीजेपी से स्नातक कोटे की सीटों पर लखनऊ से अवनीश सिंह पटेल, वाराणसी से केदारनाथ सिंह, आगरा से मानवेंद्र सिंह, मेरठ से दिनेश गोयल और इलाहाबाद झांसी से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा मैदान में हैं. वहीं, शिक्षक कोटे के लिए बीजेपी की ओर से लखनऊ से उमेश द्विवेदी, आगरा से दिनेश वशिष्ठ, मेरठ से शिरीषचंद्र शर्मा और बरेली-मुरादाबाद से हरि सिंह ढिल्लो प्रत्याशी हैं. वहीं वाराणसी सीट पर चेतनारायण सिंह और गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर अजय सिंह को पार्टी ने समर्थन दिया है. 

Advertisement

सपा की साख दांव पर लगी हुई है

सपा ने मौजूदा एमएलसी संजय मिश्र और असीम यादव को फिर से मैदान में उतारा है. इसके अलावा अन्य सीटों पर भी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार उतारे गए हैं.  स्नातक कोटे में लखनऊ खंड से राम सिंह राणा, आगरा खंड से डॉक्टर असीम, मेरठ से शमशाद अली, वाराणसी से आशुतोष सिन्हा और इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉक्टर मान सिंह मैदान में हैं.

वहीं, शिक्षक कोटे की सीट के लिए लखनऊ से उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खंड से संजय कुमार मिश्रा, मेरठ से धर्मेंद्र कुमार, गोरखपुर फैजाबाद खंड से अवधेश कुमार और आगरा से हेवेन्द्र सिंह चौधरी हऊआ किस्मत आजमा रहे हैं. 

शर्मा गुट के सामने ये चुनौती

शिक्षक और स्नातक कोटे के एमएलसी चुनाव में अब तक ओम प्रकाश शर्मा गुट पूरी तरह हावी रहा है, लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी और सपा ने शर्मा गुट के सियासी वर्चस्व तोड़ने के लिए शिक्षक कोटे की सीटों पर पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

मेरठ क्षेत्र पर ओम प्रकाश शर्मा का कब्जा है. शर्मा पिछले 48 साल यानी आठ बार से लगातार एमएलसी निर्वाचित होते आ रहे हैं और 9वीं बार फिर से मैदान में उतरे हैं. वहीं, मेरठ की स्नातक सीट से भी उनके ही गुट के हेम सिंह पुंडीर लगातार चार बार से एमएलसी चुने गए और एक बार फिर किस्मत आजमा रहे
हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में गठबंधन की पहली अग्निपरीक्षा

महाराष्ट्र की पांच विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को चुनाव हैं. इनमें तीन औरंगाबाद, पुणे और नागपुर क्षेत्र की स्नातक जबकि  पुणे और अमरावती शिक्षक कोटे की एमएलसी सीटें हैं. यह सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी और विपक्षी बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट पर निर्दलीय को समर्थन किया है जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस दो-दो सीटों पर और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना एक सीट पर चुनाव मैदान में है. 

महाराष्ट्र में किस सीट पर किसका मुकाबला

विधान परिषद चुनाव के स्नातक कोटे की नागपुर सीट पर कांग्रेस के अभिजीत वंजारी और बीजेपी के संदीप जोशी मैदान में हैं. औरंगाबाद इलाके में एनसीपी के सतीश चव्हाण और बीजेपी के शिरीष बोरालकर एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. ऐसे ही पुणे इलाके से एनसीपी के अरुण लाड और बीजेपी के संग्राम देशमुख किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं, शिक्षक कोटे के तहत अमरावती सीट पर शिवसेना के श्रीकांत देशपांडे और बीजेपी के नितिन धांडे के बीच मुकाबला है. इसके अलावा पुणे सीट पर कांग्रेस के जयंत आसगावंकर और बीजेपी समर्थित निर्दलीय जितेंद्र पवार के बीच मुख्य मुकाबला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement