Advertisement

यूपी: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लटका मिला वृद्ध साधु का शव, हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

महोबा जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक बुजुर्ग साधु का शव फंदे से लटकता मिला है. पुलिस और रेलवे कर्मियों ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जीआरपी हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की पड़ताल कर रही है.

 संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध साधु संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध साधु
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • जमीन पर छूते हुए मिले वृद्ध साधु के शव के पैर
  • पुलिस ने जताई वृद्ध साधु के हत्या की आशंका
  • पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सुबह के समय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर -2 पर संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध साधु का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. वृद्ध साधु के पैर जमीन पर छूते हुए पाए गए जिसके चलते पुलिस ने हत्या की आशंका भी जताई है.

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने शव को उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत साधु की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

बताया जा रहा है साधु बीते दो दिनों से महोबा रेलवे स्टेशन पर ही घूमते हुए देखा गया था. जिसके बाद सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 2 साधु का शव प्राप्त हुआ है. साधु के पास से महोबा जिला अस्पताल का पर्चा मिला है जिसमें मृतक बुजुर्ग साधु का नाम भगवानानंद दर्ज है. उसकी उम्र 94 साल दर्ज है.

साधु के नाम को लेकर आसपास के मंदिरों और ग्रामीणों को सूचना दी जा रही है ताकि साधु की पहचान हो सके. महोबा के जीआरपी थाना प्रभारी विनय कुमार साहू का कहना है कि साधु की संदिग्ध मौत को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है. हत्या और आत्महत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुलझेगी. साधु की पहचान को लेकर भी संबंधित स्थानों पर लोगों पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

महोबा के जीआरपी एसओ विनय कुमार साहू का कहना है कि पुलिस ये पता करने में लगी हुई है कि मृत साधु कौन था? और उसकी हत्या कर लाश को फांसी के फंदे में लटकाया गया है या उसने खुदकुशी की है यह अभी स्पस्ट नहीं हो सका है. जीआरपी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement