Advertisement

'बीमारू यूपी को BJP ने बनाया अचीवर्स स्टेट', बांदा में योगी मॉडल पर बोले राज्य मंत्री JPS राठौर

UP News: बांदा में यूपी के सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने यूपी मॉडल की जमकर तारीफ की. मंत्री ने कहा कि यूपी मॉडल से अन्य राज्य भी काफी प्रभावित हुए हैं.

यूपी के सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर. यूपी के सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 'गुजरात मॉडल और यूपी मॉडल अलग-अलग'
  • 'यूपी मॉडल की अन्य राज्य भी कर रहे चर्चा'

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर बांदा पहुंचे. उन्होंने इस दौरान योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मंत्री ने कहा कि पहले यूपी एक बीमारू प्रदेश था. लेकिन बीजेपी ने इसे 'अचीवर्स स्टेट' बनाया है. अगर योगी राज्य में कानून और बुलडोजर का भय नहीं दिखाते तो आज भी राज्य में अपराधियों और माफियाओं पर नियंत्रण ना होता.

Advertisement

मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि आज की तारीक में यूपी में जो कुछ भी अच्छा हो रहा है, सभी राज्य उसकी चर्चा करते हैं. इसके पीछे का कारण है यूपी मॉडल. यूपी मॉडल से अन्य राज्य भी काफी प्रभावित हुए हैं. यही नहीं, राज्य के अंदर भी यदि कोई जिला कुछ अच्छा करता है तो दूसरा जिला उससे कुछ सीखता है. 

उन्होंने आगे कहा कि पहले गुजरात मॉडल की खूब तारीफ की जाती थी. लेकिन अब यूपी मॉडल भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. दोनों की कोई तुलना नहीं है. दोनों अपने आप में काफी अलग हैं. जरूरी नहीं कि जो चीज गुजरात में लागू हो वो यूपी में भी लागू की जाए. जो बिहार में हो वो कर्नाटक में लागू की जाए.

इसके अलावा, राज्यमंत्री ने कहा कि योगी राज में काफी कुछ बदला है. कानून का भय अपराधियों में देखा जा सकता है. पहले से अपराध काफी कम हुए हैं. इसके साथ ही बेरोजगारी की दर भी पहले से कम हुई है. लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. आगे भी बीजेपी राज्य के युवाओं के लिए बहुत कुछ करेगी, जिसके बेरोजगारी की दर और भी कम हो सकेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement