Advertisement

मिर्जापुर: बच्चों का खुलासा, स्कूल में परोसा जा चुका है नमक-चावल

मिर्जापुर के सीहोर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बताया कि नमक रोटी दिए जाने की बात एकदम सच है. इसके पीछे किसी की कोई साजिश नहीं है. इस बात की तस्दीक स्कूल में तैनात उस महिला ने भी की जिसकी जिम्मेदारी रोज स्कूल में खाना बनाना और बच्चों को खिलाना है.

मिड डे मील खाते बच्चे (फाइल फोटो) मिड डे मील खाते बच्चे (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • मिर्जापुर,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

  • उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने किया खुलासा
  • स्कूल में नमक-रोटी के अलावा नमक-चावल भी परोसा जा चुका है
  • स्कूल में खाना बनाने वाली महिला ने भी माना कि नमक-चावल परोसा गया

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्राथमिक स्कूल में बच्चों की थाली में सिर्फ नमक-रोटी ही नहीं नमक और चावल भी परोसा जा चुका है. इस बात का खुलासा खुद स्कूल के बच्चों ने किया है. दरअसल, आजतक ने रियलिटी चेक किया है. इसमें जो बातें सामने आईं हैं वह न सिर्फ प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है, बल्कि सरकार की मंशा को भी साफ करती है.

Advertisement

मिर्जापुर के सीहोर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बताया कि नमक रोटी दिए जाने की बात एकदम सच है. इसके पीछे किसी की कोई साजिश नहीं है. इस बात की तस्दीक स्कूल में तैनात उस महिला ने भी की जिसकी जिम्मेदारी रोज स्कूल में खाना बनाना और बच्चों को खिलाना है.

खाना बनाने वाली महिला रुक्मणी देवी ने बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि या तो खाने की कमी होती है या फिर सामान समय पर नहीं पहुंचता है. और तो और बच्चों की संख्या के लिहाज से जो खाने-पीने का सामान दिया जाता है वह बेहद कम होता है. कई बच्चे भूखे भी रह जाते हैं. घटना वाले दिन की बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके ऊपर किसी का न तो दबाव था और न ही उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो नमक रोटी बच्चों को परोसी गई थी वह इसलिए क्योंकि लंच का वक्त निकला जा रहा था. बच्चों के खाने के लिए कुछ नहीं था. कई बार बोलने के बाद भी दाल, सब्जी और दूसरे सामान नहीं पहुंचे. लिहाजा अपनी मर्जी से बच्चों को नमक रोटी परोसी गई.

नमक और चावल भी परोसा गया

प्रशासन ने इस मामले में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को जेल भेजा है और खबर उजागर करने वाले पत्रकार को कटघरे में खड़ा किया है. उनके खिलाफ साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने सच्चाई उजागर की थी जो बेहद हैरान करने वाली है.

बच्चों के मुताबिक सिर्फ उसी दिन उनको नमक रोटी नहीं दी गई थी, बल्कि उससे पहले भी नमक और चावल थाली में परोसा गया. और तो और कई बार परोसा जाने वाला खाना इतना कम होता है कि उनका पेट भी नहीं भरता.

गांव के लोग नाराज

इस मामले को लेकर गांव के लोग भी काफी नाराज हैं. उनका आरोप है कि उनके बच्चों की सेहत के साथ न सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि प्रधान और स्कूल के अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि उनके बच्चे अक्सर भूखे रहने की शिकायत करते हैं. जब वे शिकायत करने के लिए स्कूल प्रशासन के पास जाते हैं तो प्रशासन उन्हें भगा देता है और धमकी दी जाती है कि ये सब ऐसे ही चलता रहेगा.

Advertisement

प्रशासन ने बनाया दबाव

गांववालों का आरोप है कि मामला सामने आने के बाद प्रशासन की तरफ से उनपर दबाव बनाया गया. बच्चों को टॉफी और बिस्किट बांटे गए, जिससे वह बात न बता सकें. उनसे यह भी कहा गया किसी के पूछने पर वह सिर्फ यह बताएं कि उनको खाने में सब कुछ मिलता है.

इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन आनन-फानन में स्कूल में मरम्मत का काम भी शुरू करा चुका है. बता दें कि स्कूल में बच्चे तो पढ़ते हैं, लेकिन न तो टॉयलेट की सुविधाएं है और न ही स्कूल की बाउंड्री बनी है. प्रशासन अब टॉयलेट को ठीक करा रहा है और बाउंड्री कराई जा रही है. हर दिन से अलग बच्चों के खाने-पीने के लिए आज बेहतर इंतजाम भी किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement