Advertisement

केंद्र की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में घोटाला, 7000 फर्जी खाते से हड़पे 10 करोड़

केंद्र की ओर से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना में सामने आए घोटाले में विभाग के अफसरों की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. अमरोहा जिले के एक पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

विभाग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध विभाग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

  • मुरादाबाद के 3, अमरोहा के 5, संभल की 12 शिक्षण संस्थाएं फर्जी
  • दो दर्जन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी घोटाले में शामिल
  • अमरोहा के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने घोटाले पर 3 FIR दर्ज कराई

उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दिए जाने के मामले में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 7000 फर्जी बैंक खाता खोलकर 10 करोड़ रुपये घालमेल कर निकाल लिया गया है.

Advertisement

भारत सरकार की ओर से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के 3 शहरों मुरादाबाद, अमरोहा और संभल जिले में करीब 7,000 फर्जी बैंक खाता खोलकर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की छात्रवृत्ति हड़प ली गई. जांच के मुताबिक छात्रवृत्ति की रकम हड़पने के लिए बैंक में जिन शिक्षण संस्थाओं और बच्चों के नामों का इस्तेमाल किया गया वो सब के सब फर्जी थे.

अफसरों की भूमिका संदिग्ध

इस घोटाले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसरों की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. इस मामले में अमरोहा जिले के एक पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

सरकार ने छात्रवृत्ति घोटाला रोकने के लिए रकम सीधे छात्र-छात्राओं के खातों में ट्रांसफर करने का नियम बनाया था, लेकिन फर्जीवाड़ा करने वालों ने उसमें भी रास्ता निकाल लिया.

Advertisement

मामले का खुलासा तब हुआ जब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से छात्रवृत्ति की रकम की सूची जारी करते वक्त कुछ संस्थाओं पर संदेह हुआ. मामले की जांच की गई तो में पता चला कि मुरादाबाद के 3, अमरोहा के 5 और संभल की 12 शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह से फर्जी हैं. छात्रवृत्ति की रकम पाने के लिए ये संस्थान सिर्फ कागजों में चलाई जा रही हैं.

जांच के आधार पर अमरोहा के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की तरफ से 3 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, लेकिन मुरादाबाद जिले की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई. मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है और अमरोहा के पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चंद्रभान श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक दो दर्जन से ज्यादा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भी इस घोटाले में शामिल हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही आगे भी तमाम शिक्षण संस्थाओं की जांच की जाएगी जिन्हें सरकार की तरफ से वजीफे की रकम मिलती है. उनकी लिस्ट को पूरी तरह से जांचने के बाद ही आगे का वजीफा भुगतान किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement