Advertisement

UP में हत्याओं पर बवाल, योगी सरकार से विपक्ष ने पूछा- ये कैसा रामराज्य है?

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और पूछा कि ये कैसा रामराज्य है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • योगी सरकार पर विपक्ष का निशाना
  • सपा-बसपा-कांग्रेस ने किया हमला
  • उठाया लचर कानून व्यवस्था का मुद्दा

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में हुई हत्याओं को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और पूछा कि ये कैसा रामराज्य है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चैहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह और बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद.

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि यूपी के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनाएं कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी दावों की पोल खोलती है. सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे और पीड़ितों को न्याय दे व उनकी आर्थिक मदद भी जरूर करे. बीएसपी की यह मांग.

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पनप रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की ख़बर आई है. घोर निंदनीय! नामजद अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो. 

वहीं, कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 'जंगलराज' की खौफ़नाक तस्वीर. सुबह बीती नहीं की हत्याओं का दौर शुरू हो गया. ग्रेटर नोएडा में 4-4 हत्याओं से दहला प्रदेश. अजनारा सोसायटी में 2 लोगों की हत्या, बिसरख इलाके में 2 लोगों की हत्या. आगरा में युवक की गोली मारकर हत्या. यह कैसा 'रामराज्य' है मुख्यमंत्री जी?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement