उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 15 महीने बाकी हों, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से अपने-अपने सियासी समीकरण और गठजोड़ बनाने में जुट गई हैं. समाजवादी पार्टी ने 2022 चुनाव के लिए छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है तो दूसरी ओर तमाम छोटी पार्टियां बिहार की तर्ज पर यूपी में अपना अलग मोर्चा बनाने में जुटी हैं. वहीं, कांग्रेस ने सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी या छोटी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है और सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस यूपी मिशन-2022 के अभियान का आगाज 28 दिसंबर को पार्टी स्थापना दिवस से करने जा रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ. रजनीश सिंह के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म शुक्रवार को खत्म हो रहा है, जिसके चलते ग्राम पंचायत के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार को देखने के लिए प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे. वहीं, यूपी राज्य निर्वाचन आयोग सूबे में पंचायत चुनाव को अगले साल मार्च के महीने में करवाने की तैयारी में जुट गया है. यूपी के पंचायत चुनाव के लिए लगभग साढ़े पांच लाख मतपेटियों का इंतजाम किया जा रहा है और साथ ही 90 हजार नए बैलेट बॉक्स भी बनवाए जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी में पंचायत चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों को बड़ी राहत मिल सकती है. कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ दर्ज मुकदमा सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है. सरकारी वकील राजीव शर्मा ने मुजफ्फरनगर की एडीजे कोर्ट में मुकदमा वापसी के लिए अर्जी दी.
मुकदमा वापसी की अर्जी पर फिलहाल कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है .7 सितंबर 2013 में नंगला मंदौड़ की महापंचायत के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इन तीनों नेताओं पर भड़काऊ भाषण, धारा 144 का उल्लंघन, आगजनी, तोड़फोड़ की धाराएं लगाई गई थी. (यहां क्लिक कर पढ़ें कुमार अभिषेक की रिपोर्ट)
मथुरा के नंदगांव मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल खान को रिहा कर दिया गया है. दरअसल, अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ फैजल खान ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैजल खान को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था. इसके बाद मथुरा जेल से फैजल खान को रिहा कर दिया गया है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
गौतम बुध नगर के किसान कृषि समर्थन बिल के लिए विशाल किसान यात्रा निकालने के नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पहुंच गए हैं. इसमें सैकड़ों की तादाद में किसान शामिल हैं. किसानों के यहां पहुंचने के बाद नोएडा पुलिस ने किसानों को आगे जाने से रोक दिया. ये किसान गौतम बुध नगर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को समर्थन देने के लिए आगे बढ़ रहे थे.
लखनऊ के लालबाग मेथोडिस्ट चर्च के रेवरेंड हर्बर्ट एबेल ने बताया कि हमने कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं की हैं. हम भक्तों के लिए टोकन जारी करेंगे. हम उन लोगों के लिए प्रार्थना सेवाओं को ऑनलाइन स्ट्रीम करेंगे जो शारीरिक रूप से यहां नहीं आ पाएंगे.
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. आज आंदोलन का 27वां दिन है.
मथुरा के जिला न्यायालय में तैनात एक महिला अपर जिला जज के पिता ने आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या करने वाले अपर जिला जज एफ्टीसी कोर्ट प्रथम नीरू शर्मा के पिता 65 वर्षीय मृतक श्रवण कुमार शर्मा कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
उत्तर प्रदेश के एटा में चलते टेंपो में बीएससी की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता घर से स्कूल के लिए निकली थी. टेंपो में कुछ शोहदों ने छात्रा के साथ जबरदस्ती की और रेप किया. इस वारदात को कुछ लोगों ने देख लिया और किसी प्रकार टेंपो को रोककर पीड़िता की जान बचाई.
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर बीजेपी के विधायक ने बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों को कांग्रेस का एजेंट बताया है. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया था जहां स्थानीय किसानों का सम्मान किया गया. इस मेले में कमिश्नर, डीएम, एसपी के अलावा भारी मात्रा में किसान और जिलाप्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस मेले में संबोधन के दौरान भाजपा के सदर विधायक देवेंद्र राजपूत किसानों को कांग्रेस का एजेंट बता डाला. उन्होंने कहा, 'जो, किसान दिल्ली बॉर्डर पर उधम कर रहे हैं वह किसान नहीं हैं, एजेंट हैं. कांग्रेस वालों के एजेंट बन रखे हैं.'