Advertisement

2 हफ्ते में तीसरी बार तबाही का तूफान, यूपी में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

रविवार शाम को अचानक बदले मौसम से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लोगों की जान गई. दिल्ली में भी 2 मौत हुई है जबकि आंध्र प्रदेश में 7 ने जान गंवाई है. पश्चिम बंगाल में भी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली-एनसीआर में हुई काफी तबाही (Getty Images) दिल्ली-एनसीआर में हुई काफी तबाही (Getty Images)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

दो सप्ताह के भीतर उत्तरी भारत में तीसरी बार कुदरती कहर टूटा है. देश के करीब 6 राज्यों में तूफान-बारिश से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में कई जगह पेड़ टूटे, खंभे गिर गए और अन्य नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हुआ.

रविवार शाम को अचानक बदले मौसम से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लोगों की जान गई. दिल्ली में भी 2 मौत हुई है जबकि आंध्र प्रदेश में 7 ने जान गंवाई है. पश्चिम बंगाल में भी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश और ओला गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है. कुदरत की विनाशलीला ने सबसे ज्यादा कोहराम उत्तर प्रदेश में मचाया है.

Advertisement

यूपी से खफा हुई कुदरत!

ना जाने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से ऐसी क्या खता हो गई है कि कुदरत इतनी खफा हो गई है. राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में आंधी, तूफान, बारिश, ओलावृष्टि, आग और आसमान से गिरी बिजली ने कोहराम मचा दिया. अकेले उत्तर प्रदेश में प्रकृति के इस प्रकोप से 18 मौतें हुई हैं और 25 लोग घायल हुए हैं.

आंधी-तूफान-बारिश से कहीं सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, कहीं दीवार ढह गई. कहीं घर की छत गिर गई, कहीं बिजली का खंभा गिर पड़ा, कहीं विज्ञापन की भारी भरकम होर्डिंग्स पलट गई. इन सबका नतीजा बेहद दर्दनाक साबित हुआ. UP के कासगंज, संभल, गाजियाबाद, बाराबंकी और सहारनपुर में सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान हुआ है.

यूपी में यहां हुआ नुकसान -

# कासगंज के फरौली गांव में तूफान में एक ही परिवार के चार लोग मकान की दीवार गिरने से मलबे में दब गए जिसमें तीन की मौत हो गई.

Advertisement

# संभल में तेज आंधी तूफान से ट्रैक्टर पर पेड़ गिरा जिसमें दबकर एक ही मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए.

# दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तूफान ने तबाही मचाई, लाल कुआं शिव मन्दिर के पास एक कार पर पेड़ गिरने से कार सवार की जीवनलीला समाप्त हो गई. जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे इलाकों में भी कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली घंटों गुल रही और ट्रैफिक भी बाधित हुआ.

# बाराबंकी में भी आफत वाली आंधी में रामनगर थाने के पास पेड़ गिरने से लखनऊ निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई. तेज़ हवाओं से शहर में कहीं टेम्पो पलट गया तो कहीं मकान पर पेड़ गिर गए.

# सहारनपुर में कुदरत ने कई तरीके से अपना क्रोध दिखाया, कुंडा कला गांव में आसमान से गिरी बिजली ने दो ग्रामीणों को झुलसा कर मार डाला तो मिर्जापुर क्षेत्र के मेन बाजार में एक दुकान की दीवार ने अपनी चपेट में 3 लोगों को घायल कर दिया.

# उत्तर प्रदेश में संभल के राजपुरा में बिजली गिरने के चलते आग ने घरों को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते 100 घर जलकर राख हो गए.

तूफान के तांडव से आहत इलाकों की फेहरिस्त अभी और लंबी है. परेशानी ये है कि अगले 24 घंटे तक मौसम विभाग ने तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. डर इस बात का है कि कहीं आने वाला वक्त इससे भी बड़ी तबाही ना ला दे.

Advertisement

इन राज्यों के लिए अलर्ट

दिल्ली समेत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, मिजोरम, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाओं और तूफान का अनुमान जताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement