Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव: BJP का फैसला, पार्टी पदाधिकारियों की पत्नियां नहीं लड़ पाएंगी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब बीजेपी पदाधिकारियों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि महिलाओं की एक नई टीम को तैयार किया जाएगा.

पंचायत चुनाव पर बीजेपी का फैसला (फाइल फोटो) पंचायत चुनाव पर बीजेपी का फैसला (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
  • महिला उम्मीदवारों पर बीजेपी का बड़ा फैसला
  • पदाधिकारियों की पत्नियों को नहीं मिलेगा टिकट

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पंचायत चुनाव के लिए टिकट वितरण पर फैसला किया है. बीजेपी अपने किसी भी पदाधिकारी की पत्नी की टिकट नहीं देगी, बल्कि महिला उम्मीदवारों की एक नई टीम तैयार की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ये निर्देश दिया है. निर्देश के मुताबिक, किसी भी पदाधिकारी को अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बल्कि महिलाओं की एक ऐसी टीम तैयार करने पर फोकस किया जाएगा, जो चुनाव जीत सके.

Advertisement

बता दें कि अभी यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन चुनाव आयोग ने काम शुरू कर दिया है. ऐसे में राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी की नज़र इस बार चुनाव के जरिए यूपी के गांव-गांव में अपनी पैठ बढ़ाने पर है. राज्य में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार बनने के बाद बीजेपी पहली बार बड़े स्तर पर पंचायत चुनाव में लड़ रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

यही कारण है कि पार्टी ने इस बार हर स्तर पर अपने अधिकृत उम्मीदवार खड़े करने का फैसला लिया है, ऐसे में तैयारी जोरों की चल रही है और गांव में नेतृत्व बनाया जा रहा है. इसे पहले बीजेपी पंचायत चुनावों में अन्य उम्मीदवारों को समर्थन करती आई है. 

गौरतलब है कि इन जिला एवं ग्राम पंचायत के चुनावों को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. जो ये तय करेगा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा में किसकी तैयारी मजबूत है. ऐसे में बीजेपी कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है और हर मोर्चे पर तैयारी में जुटी है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement