Advertisement

UP: थाने के अंदर नागिन डांस करने वाले सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को मिली सजा

15 अगस्त के मौके पर पूरनपुर थाने के अंदर इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने फिल्मी गाने पर डांस किया था. इस दौरान एक इंस्पेक्टर और सिपाही का नागिन डांस काफी वायरल हुआ था. इस पर पीलीभीत के एसपी दिनेश पी ने एक्शन लिया है.

थाने के अंदर नागिन डांस करते पुलिसकर्मी थाने के अंदर नागिन डांस करते पुलिसकर्मी
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में थाने के अंदर नागिन डांस करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल, 15 अगस्त के मौके पर पूरनपुर थाने के अंदर इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने फिल्मी गाने पर डांस किया था. इस दौरान एक इंस्पेक्टर और सिपाही का नागिन डांस काफी वायरल हुआ था.

पूरनपुर थाने पर उपनिरीक्षक सौरभ कुमार और कांस्टेबल अनुज का फिल्मी गाने की धुन पर वर्दी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने वर्दी में नागिन डांस कर रहे सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार व कांस्टेबल अनुज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही क्षेत्राधिकारी पूरनपुर को जांच सौंपी गई है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

पीलीभीत के पूरनपुर थाने में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों ने पहले ध्वजारोहण किया और उसके बाद देश भक्ति गानों पर डांस किया, लेकिन देखते ही देखते देश भक्ति गाने नागिन डांस की धुन में तब्दिल हो गए और फिर क्या था, थाने में दारोगा और कांस्टेबल ने माहौल ही बना दिया. दरोगा सपेरा बन गया तो कांस्टेबल नागिन.

बताया जा रहा है कि नागिन डांस होता देख थाना पुरनपूर के प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने नागिन डांस की धुन को बंद करवा दिया था. उन्होंने गाना बजा रहा शख्स को सिर्फ देश भक्ति गाने बजाने की हिदायत दी. हालांकि, अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल हुआ तो एसपी दिनेश पी एक्शन में आ गए और सपेरा बने सब इंस्पेक्टर सौरभ और नागिन बने कांस्टेबल अनुज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ पूरनपुर को सौंप दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement