Advertisement

UP: ताजिया बेचने-खरीदने पर रोक! मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सरकार से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश में मोहर्रम को लेकर अलग-अलग जगह ताजिया बनाकर बेचा जाता है और उसको खरीद कर मोहर्रम के दौरान प्रयोग में लाया जाता है. लेकिन कई जगह से धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास को शिकायतें मिली हैं कि प्रशासन उनको ताजिया तैयार करने नहीं दे रहा है और ना ही उनको खरीदारी करने दे रहा है. 

ताजिया बनाने और बेचने पर रोक (फाइल फोटो) ताजिया बनाने और बेचने पर रोक (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • ताजिया बनाने और बेचने पर रोक
  • मुस्लिम धर्मगुरुओं को मिल रही हैं शिकायतें
  • यूपी सरकार से धर्मगुरुओं ने मांगी अनुमति

लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश में ताजिया को हटाने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि मोहर्रम में लोग ताजिया खरीदते और बेचते हैं. इससे एक रोजगार चलता है, जो सरकार द्वारा पूरी तरीके से बंद किया जा रहा है. ऐसे में सरकार से अपील है कि ताजिया को बेचने और खरीदने पर रोक न लगाई जाए. हमलोग प्रशासन से मदद की उम्मीद करते हैं. 

Advertisement

दरअसल उत्तर प्रदेश में मोहर्रम को लेकर अलग-अलग जगह ताजिया बनाकर बेचा जाता है और उसको खरीद कर मोहर्रम के दौरान प्रयोग में लाया जाता है. लेकिन कई जगह से धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास को शिकायतें मिली हैं कि प्रशासन उनको ताजिया तैयार करने नहीं दे रहा है और ना ही उनको खरीदारी करने दे रहा है. 

और पढ़ें- इंदौर: कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर निकाली कलश यात्रा, BJP जिला अध्यक्ष पर FIR

इसी वजह से रविवार को शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने एक वीडियो जारी किया है और उसमें सरकार से अपील की है कि मोहर्रम के त्योहार में ताजिया एक रोजगार का साधन है. कई लोगों के पास वैसे भी रोजगार के साधन नहीं हैं. ऐसे में ये लोग ताजिया बेचकर अपना पालन पोषण करते हैं. अगर प्रशासन और सरकार ताजिया बेचने पर रोक लगाएगी तो लोग अपना जीवन कैसे चलाएंगे.

Advertisement

दूसरी बात सभी ताजिया बनाने वाले और खरीदने वाले कोविड-19 नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में सरकारी प्रशासन द्वारा जबरदस्ती ऐसे लोगों को परेशान किया जा रहा है जिससे कि उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. सरकार से अपील है कि वे लोगों को ताजिया बेचने और खरीदने की अनुमति दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement