Advertisement

यूपी: योगी सरकार ने 5 पुलिसकर्मियों को किया जबरन रिटायर

देवरिया जिले के जिन पुलिसवालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है, उसमें वेलोग हैं जो 50 साल की उम्र के पार थे और जिनके खिलाफ लगातार लापरवाही और कामचोरी की शिकायतें मिल रही थीं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo-India Today) सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo-India Today)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 AM IST

निकम्मे पुलिस अधिकारियों को जबरन रिटायर करने के मामले में उत्तरप्रदेश सरकार ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. योगी सरकार ने कुछ महीने पहले ही फरमान सुनाया था कि 50 साल की उम्र पूरी कर चुके लापरवाह और काम न करने वाले पुलिस अधिकारियों को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया जिला पुलिस से 5 लोगों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है.

Advertisement

देवरिया जिले के जिन पुलिसवालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है उनमें वे लोग हैं जो 50 साल की उम्र के पार हैं और जिनके खिलाफ लगातार लापरवाही और कामचोरी की शिकायतें मिल रही थीं . इस मामले में देवरिया जिले के एसपी की अगुवाई में एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि देवरिया पुलिस में काम करने वाले उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, सीताराम, ओम प्रकाश, रवि प्रताप और श्रवण कुमार लगातार अपने काम में लापरवाही करते रहे हैं और उनके खिलाफ विभाग में कई शिकायतें भी मिली हैं.

जानकारी के अनुसार जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी. जिसके आधार पर इन लोगों को जबरन रिटायर करने की कार्रवाई की गई है. योगी सरकार के इस एक्शन के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. क्योंकि हाल ही में योगी सरकार ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फरमान जारी किया था कि जिले के निकम्मे पुलिसवालों की पहचान कर उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

Advertisement

अब जिले के तमाम पुलिसवालों में डर का माहौल है. खासकर जो 50 की उम्र के पार हैं साथ ही जिनके खिलाफ कई शिकायतें और लापरवाही के मामले दर्ज हैं. उन्हें डर है कि कहीं उनका नंबर ना आ जाए. फिलहाल इस कार्रवाई के बाद यह भी कहा जा रहा है कि बहुत से अधिकारियों ने अपने काम में सुधार किया है और मुस्तैदी दिखानी भी शुरू की है जिससे कहीं इस नए फरमान की गाज उन पर न गिर जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement