Advertisement

सोनिया के गढ़ में योगी का हमला, अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को लताड़ा

रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- AajTak) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- AajTak)
aajtak.in/IANS
  • रायबरेली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में CM योगी का कांग्रेस पर हमला
  • अनुच्छेद 370 पर सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • सीएम योगी बोले- एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों ही मंगलवार (27 अगस्त) को रायबरेली में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. इन दोनों नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर निशाना साधा. बता दें कि सीएम योगी कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में जहां बीजेपी का परचम लहराने की कोशिश में जुटे दिखे, वहीं प्रियंका गांधी गांधी इसे निष्प्रभावी करती दिखीं.  

Advertisement

रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि एक देश में दो प्रधान-दो विधान नहीं चलेगा. सीएम योगी ने ने रायबरेली में स्वतंत्रता सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपके परिवार के पाप को देश कब तक झेलेगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का भी बखान किया.

सीएम योगी ने कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर ने कहा था कि इस युग का सबसे बड़ा धर्म, राष्ट्र धर्म है, लेकिन एक परिवार उनकी बात कर रहा है, जिन्हें तिरंगे से परहेज है. हमने भारत को कोने-कोने बांटने की आदत नहीं डाली है, लेकिन वे टुकड़े-टुकड़े चाहते हैं. हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना लेकर आगे चल रहे हैं.

Advertisement

योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का खत्म होना और उसके बाद यहां राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में इकट्ठा होना एक महत्वपूर्ण मौका है. 52-53 वर्ष की आयु में राना बेनी माधव बक्श सिंह ने अंग्रेजों को यहां घुसने नहीं दिया था.

उन्होंने कहा कि जवान के आश्रित को एक सरकारी नौकरी मिलेगी. 25 लाख की आर्थिक सहायता व उसके क्षेत्र का उसके नाम पर नामकरण होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement