Advertisement

रामपुर से योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, आजम खान का किया बचाव

सपा अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के सांसद आजम का बचाव करते हुए कहा कि यह यूनिवर्सिटी हमारे लिए नहीं बनी है. आजम खान ने इसे इसलिए बनवाया ताकि आने वाली पीढ़ी सही रास्ते पर चले.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
मिलन शर्मा
  • रामपुर,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

  • कहा, नेताजी पर भी एक ही रात में दर्ज हुए थे सौ से अधिक मुकदमे
  • न्यायालय पर है भरोसा, समाप्त हो जाएंगे आजम के खिलाफ मुकदमे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश की सरकारों पर जमकर हमला बोला. शुक्रवार को रामपुर पहुंचे अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पर भी एक ही रात में सौ से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे. बाद में सारे मुकदमे समाप्त हो गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब आजम खान पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. यह मुकदमे भी समाप्त हो जाएंगे. सपा अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के सांसद आजम का बचाव करते हुए कहा कि यह यूनिवर्सिटी हमारे लिए नहीं बनी है. आजम खान ने इसे इसलिए बनवाया ताकि आने वाली पीढ़ी सही रास्ते पर चले.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि और कौन करता है इतना बड़ा काम? सपा प्रमुख ने मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय में नमक रोटी खिलाए जाने का जिक्र भी किया और लोकसभा में रमा देवी पर टिप्पणी के बाद महिला सांसदों की एकजुटता का उल्लेख करते हुए उन्नाव और शाहजहांपुर की रेप की घटनाओं का उल्लेख भी किया.

अखिलेश ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मैं महिला सांसद से जानना चाहता हूं कि उन्नाव हुआ कहां हैं आप? शाहजहांपुर में भी एक बेटी के साथ रेप हुआ, कहां हैं आप? उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा यही है. यह कुछ दिन के लिए सत्ता में रह सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक नहीं.

Advertisement

जिनपर दर्ज हैं कई मुकदमे, हमें कहते हैं गुंडों की पार्टी

सपा अध्यक्ष ने कहा भाजपा वाले हमें कहते हैं गुंडों की पार्टी है. बताओ प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कितने मुकदमे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ऐसे हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कारण सरकार ने मंत्रिमंडल में बदलाव किया.

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव के निशाने पर केवल योगी सरकार नहीं, केंद्र की मोदी सरकार भी रही. अखिलेश ने नोटबंदी के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर के लिए मोदी सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद जाली नोटों की संख्या 10 फीसदी तक बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जिस टेढ़ी आंख से पाकिस्तान को देख रहे हो, हमें जरा मानसरोवर भी दिला दो.

सपा प्रमुख ने कहा कि भगवान शिव से बड़ा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर भी बाकी है. भाजपा हमें हिंदू होने का सर्टिफिकेट नहीं दे सकती. वह हमें पिछड़ा हिंदू समझते हैं.

कहा, हर एक्शन का रिएक्शन होता है

पूरी रौ में नजर आए अखिलेश ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जो गंगा को धोखा दे सकते हैं, वो किसी को भी धोखा दे सकते हैं. दिल्ली वाली साइंस हमें नहीं पता, लेकिन एक चीज पता है कि हर एक्शन का एक उल्टा रिएक्शन होता है.

Advertisement

सरकार बदलने के लिए जेल जाना पड़ेगा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुत्वाकर्षण की एक चीज जानते हैं. जो ऊपर जाएगा वह नीचे आएगा. उन्होंने कहा कि जब-जब जेल गए हैं, तब-तब सरकार बनी है. अखिलेश ने कहा कि सरकार बदलना चाहते हो तो जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं. अधिकारी आएंगे और जाएंगे, लेकिन हम यहीं रहेंगे.

डीजीपी बनने के लिए अधिकारी ने छुए थे पैर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अधिकारी वर्दी में मेरे पैर छूने आया था कि मुझे डीजीपी बनाओ. बाद में नाम का खुलासा करने की बात कहते हुए उन्होंने दावा किया कि मैंने उससे कहा कि उम्र में छोटा हूं. ऐसा मत करो. अखिलेश ने कहा कि ऐसा यह सरकार करती है.

गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान के खिलाफ छह दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए जाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनके पक्ष में आंदोलन करने का आह्वान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement