Advertisement

सपा सांसद आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर छापा, पकड़ी गई बिजली चोरी

आजम खान पर शिकंजा कसता जा रहा है. आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर गुरुवार को बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा. इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई.

आजम खान (फाइल फोटो) आजम खान (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

  • आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर बिजली विभाग का छापा
  • रिजॉर्ट पर अधिकारियों ने बिजली चोरी पकड़ी

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर शिकंजा कसता जा रहा है. आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर गुरुवार को बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा. इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चोरी की जा रही बिजली कनेक्शन का केबल काट दिया है.

Advertisement

इससे पहले हाल ही में आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट के अवैध कब्जे वाले हिस्सा को भी तोड़ा गया था. आजम खान ने रिजॉर्ट के लिए एक हजार मीटर अवैध कब्जा किया था, जिसे दो जेसीबी और बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान ने इस लग्जरी हमसफर रिसॉर्ट को बनवाया था. करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था. आजम खान को गुरुवार को एक और झटका लगा. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई. आजम ने पांच मामलों में जमानत के लिए रामपुर जिला जज की अदालत में अर्जी दी थी. बता दें, आजम खान के खिलाफ पांच किसानों ने जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement