Advertisement

UP: देवबंद में 33 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटा, 3 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में हाई वोल्ट बिजली का तार टूटने से इलाके में करंट फैल गया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चों के शवों को मुजफ्फरनगर-देवबंद हाईवे पर रखकर हंगामा किया. साथ ही हाईवे को ब्लॉक कर दिया. इसके अलावा करंट लगने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/आशुतोष मिश्रा
  • देवबंद,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में हाई वोल्ट बिजली का तार टूटने से इलाके में करंट फैल गया, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चों के शवों को मुजफ्फरनगर-देवबंद हाईवे पर रखकर हंगामा किया. साथ ही हाईवे को ब्लॉक कर दिया. इसके अलावा करंट लगने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बुधवार को देवबंद में 33 हजार वोल्टेज का बिजली का तार टूट गया, जिससे कस्बे के घरों में करंट फैल गया. यह हाई वोल्ट तार सोसाइटी में गिरा. इसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चे झुलस गए. करंट लगने से झुलसे बच्चों को सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. इस तरह इस हादसे में अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद घटना से नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने बच्चों की लाश रखकर हाइवे ब्लॉक कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बाबत जानकारी ली. कोतवाल पंकज त्यागी, सीओ सिद्धार्थ सिंह और एसडीएम रामविलास यादव भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मृतक बच्चों के परिजनों और स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने.

Advertisement

इस दौरान पुलिस और लोगों के नोकझोंक भी हुई. साथ ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement