Advertisement

सैफई: CM योगी ने यूनिवर्सिटी में रैगिंग के मामले पर वाइस चांसलर को किया तलब

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में रैगिंग के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को लखनऊ तलब किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के सैफई में बने उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में रैगिंग के मामले पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को लखनऊ तलब किया है. इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजकुमार हैं. दरअसल रैगिंग का मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जांच की बात कही थी और कहा था कि छात्रों के साथ रैगिंग नहीं हुई हैं. लेकिन बाद में पता चला कि बच्चों के साथ रैगिंग की गई थी.

Advertisement

इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए नाराज मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एमसीआई ने मेडिकल यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने तक की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि रैगिंग में शामिल हर एक छात्र पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट में भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर रैगिंग छुपाने का दोषी पाया गया है.

जांच के मुताबिक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों और रजिस्ट्रार ने इस मामले में गुमराह किया है. लेकिन बाद में रैगिंग की फोटोज बाहर आने पर सारी पोल खुल गई. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने उच्च स्तरीय जांच भी शुरू करवा दी हैं. इस जांच की निगरानी इटावा के डीएम और एसएसपी करेंगे और पूरे मामले की जांच में जिले के सीडीओ एडीएम एडिशनल एसपी और डीआईओएस भी शामिल होंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के करीब डेढ़ सौ छात्रों का सीनियर छात्रों ने जबरन मुंडन करवा दिया था और हॉस्टल के सामने इन सभी छात्रों की परेड करवाई गई थी. इनसे फिल्मी अंदाज मे 'हुजूर तोहफा कबूल है' के नारे भी लगाए गए थे और जब बाद में इसका वीडियो वायरल हुआ था तो हड़कंप मच गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement