Advertisement

आजम खान पर एक और कार्रवाई, योगी सरकार ने वापसी ली जौहर ट्रस्ट की 70 हेक्टेयर जमीन

अब नियमों व शर्तों के उल्लंघन में गड़बड़ी पर आजम खान के जौहर ट्रस्ट के लिए अखिलेश सरकार में दी गई 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन योगी सरकार ने वापस ली.

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (File Photo) समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (File Photo)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई जारी है. अब नियमों व शर्तों के उल्लंघन में गड़बड़ी पर आजम खान के जौहर ट्रस्ट के लिए अखिलेश सरकार में दी गई 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन योगी सरकार ने वापस ली. अभिलेखों में जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन पर राज्य सरकार का नाम वापस आ गया.

Advertisement

आपको बता दें कि जौहर ट्रस्ट के पास कुल 75 हेक्टेयर जमीन थी, जिसमें से 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन थी. अब ट्रस्ट को स्टांप शुल्क में दी गई छूट की भी जांच होगी. डीएम रामपुर ने स्टांप शुल्क में नुकसान का प्रकरण राजस्व विभाग को भेजा है.

आजम खान पर एक और कार्रवाई
सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है. आजम की जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन सरकार ने ज़ब्त कर ली है और अब वो सरकारी अभिलेखों मे भी दर्ज हो गया है. 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.

आरोप है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जौहर ट्रस्ट ने यह जमीन कुछ शर्तों के साथ खरीदी थी, जिस पर आज जौहर यूनिवर्सिटी बनी है. आरोप है कि जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन नहीं किया गया. इस बारे मे शिकायत मिलने पर तत्कालीन एसडीएम सदर ने जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई थी.

Advertisement

इसके बाद एडीएम प्रशासन की कोर्ट में मुकदमा चला और 16 जनवरी को कोर्ट ने ज़मीन को सरकार को वापस करने का आदेश दिया था. इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए 1400 बीघा जमीन तहसील के अभिलेखों में जौहर ट्रस्ट से काटकर सरकार के नाम दर्ज करवा दी गयी है.

अब यूपी सरकार इस पूरी यूनिवर्सिटी को टेकओवर करने के विकल्पों पर क़ानूनी राय ले रही है, जिसके बाद इसे सरकार के आधिपत्य में लिया जा सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement