Advertisement

मुंह से 'ठांय-ठांय' करने वाले UP के इंस्पेक्टर मनोज मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ठांय ठांय' इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. संभल में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गए.

घायल इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल इंस्पेक्टर मनोज कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ठांय ठांय' इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. संभल में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गए.

संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने इस घटना पर कहा, '2 बाइक सवारों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हो गए. इसके बाद शुरू हुई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया. हालांकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

Advertisement

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार संभल में तैनात हैं और वह बदमाशों के साथ एक एनकाउंटर के दौरान बदमाशों को डराने के लिए मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने के कारण चर्चा में आए थे.

पिछले साल 12 अक्टूबर को संभल के असमोली थाना क्षेत्र में मुबारकपुर गांव के जंगल में एक खेत के पास पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया था. बदमाशों ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच इंस्पेक्टर मनोज कुमार की पिस्टल जवाब दे गई और और फिर उससे फायरिंग नहीं हो सकी.

ऐन मौके पर पिस्टल के जवाब देने के बाद बदमाशों में खौफ बनाए रखने के लिए मुंह से ही ठांय ठांय की आवाज निकालते हुए मनोज मैदान में डटे रहे. इस एनकाउंटर का वीडियो बाद में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया. हालांकि इससे यूपी पुलिस की बदनामी भी हुई, लेकिन उन्हें इस साहस के लिए पुरस्कृत भी किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement