Advertisement

UP: शामली पुलिस ने दो मदरसों पर छापा मारा, चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए चारों विदेशी नागरिक म्यांमार के रहने वाले हैं और इनके पास से संदिग्ध वीजा और पासपोर्ट मिले हैं. मदरसा संचालकों को भी हिरासत में लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • शामली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने दो मदरसों पर छापा मार कर चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को गिरफ्तार किए गए चारों विदेशी नागरिक म्यांमार के रहने वाले हैं और इनके पास से संदिग्ध वीजा और पासपोर्ट मिले हैं. इन चारों के अलावा पुलिस ने तीन मदरसा संचालकों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस की मानें तो ये सभी विदेशी नागरिक कई साल से शामली के मदरसों में पढ़ा रहे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और धोखाधड़ी जैसे मामलों में केस दर्ज किया है. पकड़े गए विदेशी युवक लगभग एक साल से यहां रह रहे थे. गिरफ्तारी बाद स्थानीय पुलिस, खुफिया विभाग और एटीएस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने उन लोगों की तलाश भी तेज कर दी है जिन्होंने विदेशी नागरिकों को शरण दी थी. आरोपी विदेशी नागरिकों के पास पासपोर्ट के अलावा विदेशी मुद्रा और बैंक के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. वीजा की भी छानबीन की जा रही है. खबरों के मुताबिक, वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी और वे इधर उधर नाम बदलकर अवैध रूप से रह रहे थे. अवैध रूप से रहने के कारण इनकी गिरफ्तारी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement