Advertisement

चिन्मयानंद केस की जांच करेगी SIT, यूपी सरकार ने किया गठन

उत्तर प्रदेश सरकार ने चिन्मयानंद मामले में एसआईटी का गठन किया है. जिसके बाद अब शाहजहांपुर में पीड़ित लॉ की छात्रा के आरोपों की जांच एसआईटी के जरिए की जाएगी.

चिन्मयानंद की फाइल फोटो (क्रेडिट- IANS) चिन्मयानंद की फाइल फोटो (क्रेडिट- IANS)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

  • चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की होगी SIT जांच
  • IG नवीन अरोड़ा करेंगे टीम की अगुवाई
  • सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया था आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने चिन्मयानंद मामले में एसआईटी का गठन किया है. जिसके बाद अब शाहजहांपुर में पीड़ित लॉ की छात्रा के आरोपों की जांच एसआईटी के जरिए की जाएगी. आईजी नवीन अरोड़ा एसआईटी टीम की अगुवाई करेंगे. दरअसल, चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एक छात्रा की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित करे. पुलिस महानिरीक्षक रैंक का एक पुलिस अधिकारी एसआईटी का प्रमुख होगा.

कोर्ट ने निगरानी के लिए मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से कहा है कि कोर्ट छात्रा द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जांच की निगरानी करे. इसके अलावा अदालत ने राज्य के मुख्य सचिव को लड़की और उसके माता-पिता को सुरक्षा देने का निर्देश भी दिया है.

वकीलों के एक ग्रुप ने गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को चिट्ठी लिखे जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया. बीजेपी के नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद लापता हुई छात्रा शुक्रवार को राजस्थान में पाई गई थी. इसके कुछ घंटों के अंदर छात्रा को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement