Advertisement

UP में 5 जुलाई से खुल जाएंगे मल्टीप्लेक्स और जिम, हर कस्बे-गांव में लगेगा हेल्थ ATM

उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की अनुमति दी गई है. सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • टीम-9 की मीटिंग में CM योगी का फैसला
  • कोविड गाइडलाइन का पालन होगा अनिवार्य

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार पर ब्रेक के बाद अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की अनुमति दी गई है. सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है. कोविड प्रोटोकाल के साथ सिनेमाहॉल और जिम खुलेंगे. 

Advertisement

इसके साथ ही यूपी सरकार गांव और छोटे कस्बों में हेल्थ एटीएम लगाएगी. इस हेल्थ एटीएम से बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, प्लस रेट, ऑक्सीजन की मात्रा को नापा जाएगा. इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाएगा. कोरोना मैनेजमेंट पर बनी टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है.

यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, कोरोना के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज ठीक हो गए हैं, प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं.

सरकार ने कहा कि 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाए. कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है, उनकी जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए.

Advertisement

हर गांव-कस्बे में हेल्थ एटीएम

सरकार ने कहा कि गांवों, छोटे कस्बों में हेल्थ एटीएम लगेगा. इससे लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं, इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement