Advertisement

योगी सरकार ने बदला अपना फैसला, होमगार्डों की सेवाएं फिर से बहाल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25000 होमगार्डों को बर्खास्त करने का फैसला वापस लेते हुए होमगार्डों की सेवाओं को बहाल कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- इंडिया टुडे) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • यूपी सरकार ने बहाल की होमगार्डों की सेवाएं
  • होमगार्डों को बर्खास्त करने का फैसला लिया वापस
  • अगले आदेश तक जारी रहेंगी होमगार्डों की सेवाएं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25000 होमगार्डों को बर्खास्त करने का फैसला वापस ले लिया है. गृह विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी करके होमगार्डों की सेवाओं को बहाल कर दिया. अगले आदेश तक होमार्डों की सेवाएं जारी रहेगी.

Advertisement

होमगार्डो को भी पुलिस कांस्टेबल के बराबर वेतन देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से दबाव झेल रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात 25,000 होमगार्डो की सेवा समाप्त कर दी थी.

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि 25,000 होमगार्डो को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक(एडीजी) बीपी जोगदंड ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि 5,000 होमगार्ड की सेवा समाप्त करने का निर्णय इस वर्ष 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया था.

Maharashtra Election Result Live Updates: महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, फडणवीस कैबिनेट के 6 मंत्री पीछे

अगर यह फैसला लागू हो गया होता तो हजारों होमगार्डों को नियमित रोजगार से भी हाथ धोना होगा, क्योंकि राज्य सरकार ने रिपोर्ट करने के लिए दिनों की संख्या 25 से घटाकर 15 कर दी है.

Advertisement

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वित्तीय तंगी की वजह से यह निर्णय लिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में उत्तर प्रदेश होम गार्डो के रोजाना भत्ते को प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल के बराबर करने का आदेश दिया था.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

उत्तर प्रदेश में ज्यादातर होमगार्डो को ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए तैनात किया जाता है, राज्य सरकार के इस कदम के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था. गृह विभाग ने एक साल पहले पुलिस विभाग में रिक्तियों को भरने के लिए 25,000 होमगार्डो की नियुक्ति की थी.

Haryana Result Live: 5 सीनियर मंत्री और BJP प्रदेश अध्यक्ष पिछड़े

होमगार्डो को पहले 500 रुपये का रोजाना भत्ता मिलता था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपये कर दिया गया था. माना जा रहा है कि इससे उत्तर प्रदेश पुलिस के बजट पर असर पड़ रहा था. होमगाडरें की माहवार कोई तय मासिक तनख्वाह नहीं होती है और ड्यूटी के दिनों के आधार पर मानदेय दिया जाता है.

Haryana Chunav Results Live Updates: सोनिया गांधी एक्टिव, हुड्डा को दी फैसला लेने की छूट

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement