Advertisement

UP: एसपी पर गिरी उन्नाव कांड में लापरवाही की गाज, हुआ तबादला

इसके अलावा प्रदेश में जिन जिलों में दलितों के द्वारा किए गए प्रदर्शन में हिंसा हुई वहां के एसपी पर भी गाज पड़ी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को काफी तबादले किए. इन तबादलों में उन्नाव रेप कांड के दौरान जो लापरवाही दिखी थी उन अफसरों पर भी गाज गिरी. जिन 36 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें उन्नाव की एसपी का भी नाम हैं. इसके अलावा प्रदेश में जिन जिलों में दलितों के द्वारा किए गए प्रदर्शन में हिंसा हुई वहां के एसपी पर भी गाज पड़ी है.

Advertisement

रविवार देर शाम के तबादले मे कई ऐसे नाम हैं जिनका तबादला इसलिए किया गया क्योंकि उनकी वजह से सरकार की किरकिरी हुई थी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आईपीएस के तबादले की लिस्ट में उन्नाव की एसपी पुष्पांजलि देवी का भी नाम शामिल था.

पिछले दिनों उन्नाव रेप कांड में पीड़िता की मदद न करने और विधायक कुलदीप सिंह की मदद करने के आरोप में एसआईटी ने अपनी जांच एसपी पुष्पांजलि पर उंगली उठाई थी लेकिन सरकार ने एसपी को तब हटाने के बजाए सामूहिक तबादले में हटाया.

इसके अलावा मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी का भी तबादला हुआ है. हालांकि, उनकी वजह निजी बताई जा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि दलित प्रदर्शन के दौरान मेरठ में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.

Advertisement

इस तबादले में कुल 17 जिलों के कप्तान बदले गए हैं जबकि 19 आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर बिठाया गया है.

आपको बता दें कि 2 अप्रैल को एससी/एसटी कानून में बदलाव के खिलाफ दलितों ने भारत बंद बुलाया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में काफी हिंसा हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement