Advertisement

इलाहाबाद में वंदे मातरम पर हंगामा, कई सभासदों ने निगम बैठक का किया बहिष्कार

इलाहाबाद में वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया. नगर निगम की बैठक में सभासदों ने वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा किया. कई सभासदों ने इस पर नाराजगी जताई और बैठक का बॉयकॉट कर दिया.

इलाहाबाद नगर निगम की बैठक में वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा इलाहाबाद नगर निगम की बैठक में वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा
जावेद अख़्तर
  • इलाहाबाद,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

इलाहाबाद में वंदे मातरम को लेकर हंगामा हो गया. नगर निगम की बैठक में सभासदों ने वंदेमातरम गाने को लेकर हंगामा किया. कई सभासदों ने इस पर नाराजगी जताई और बैठक का बॉयकॉट कर दिया.

दरअसल गुरुवार को नगर निगम की बैठक थी. बैठक में नगर निगम के सभासद पहुंचे. बैठक की शुरुआत में वंदेमातरम गाने की बात सामने आई. इस पर वहां मौजूद कुछ सभासदों ने विरोध किया. वंदेमातरम न गाने को लेकर बैठक में शोरगुल हो गया. वंदेमातरम का विरोध करने वाले सभासदों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती एक नई प्रथा शुरू की जा रही है. इस दौरान वहां सभासदों के बीच लंबी बहस हो गई. इसके बाद कुछ सभासद बैठक से बाहर चले गए.

Advertisement

मेरठ में भी हुआ था बवाल
इससे पहले मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी वंदेमातरम को लेकर विवाद हो गया था. बैठक में विपक्षी मुस्लिम पार्षद वंदेमातरम गायन के दौरान सदन से उठकर बाहर चले गये थे. इस विषय को लेकर विपक्षी पाषर्दों के रुख को देखते हुए महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने वंदेमातरम का विरोध करने वाले पाषर्दों की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही ऐसे सदस्यों को सदन में नहीं बैठने का प्रस्ताव रखा था, जिसे भाजपा के सदस्यों ने पास कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement