Advertisement

काशी में 2 और 3 जनवरी को इकट्ठा होंगे देशभर के संत, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

संतों की बैठक 2 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बैठक को अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से बुलाया गया है. यह बैठक हनुमान प्रसाद पोद्दार, अंध विद्यालय, दुर्गाकुंड में होगी. बताया जा रहा है कि आरएसएस और वीएचपी के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे.

काशी में इकट्ठा होने वाले हैं तमाम संत (प्रतीकात्मक तस्वीर) काशी में इकट्ठा होने वाले हैं तमाम संत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अभिषेक मिश्रा
  • वाराणसी,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • काशी में होने जा रही है संतों की एक बड़ी बैठक
  • बैठक में आने के लिए संतों को भेजा गया आमंत्रण
  • आरएसएस और वीएचपी के अधिकारी भी शामिल होंगे

2 और 3 जनवरी 2021 को काशी में संतों की एक बड़ी सभा होने वाली है. सभी संत काशी विश्वनाथ मंदिर और राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, संत लव जिहाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. संतों की चर्चा की तैयारी इन दिनों जोरों पर है.

जानकारी के मुताबिक बैठक 2 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बैठक को अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से बुलाया गया है. यह बैठक हनुमान प्रसाद पोद्दार, अंध विद्यालय, दुर्गाकुंड में होगी. बताया जा रहा है कि आरएसएस और वीएचपी के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

इस बैठक में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती की तरफ से आमंत्रण पत्र भी भेजा जा चुका है. जिसमें बताया गया है कि बैठक में आने वाले संतों के लिए आवासीय व्यवस्था कैवल्य ज्ञानपीठ, सिगरा, वाराणसी और रामजानकी मठ, अस्सी, वाराणसी में रहेगी.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

- श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए धन एवं जन संकलन में सहयोग
- संतों, महामंडलेश्वरों एवं कथावाचकों द्वारा वनवासी क्षेत्रों में कथा संपर्क पर विचार
- नेपाल में सामाजिक, धार्मिक कूटनीति, काशी काठमांडू, अवध जनकपुरी में संत बैठक पर विमर्श
- हिंदू-पहचान संरक्षण बिल
- मंदिर प्रबंधन हेतु देशभर में संगोष्ठी का आयोजन
- लव जिहाद रोकने पर चर्चा
- सात्विक प्रमाणन परिषद
- काशी विश्वनाथ
- पुजारी प्रशिक्षण केंद्र
- अल्पसंख्यक की परिभाषा

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement