Advertisement

BHU में भिड़े दो छात्र गुट, पुलिस ने 15 छात्रों को लिया हिरासत में

वाराणसी का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) उस वक्त बवाल का अखाड़ा बन गया, जब पुलिस ने 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया. छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया तो फिर से छात्रों का गुस्सा भड़क गया. देर रात तक यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीएचयू में बवाल (फाइल फोटो- Aajtak) बीएचयू में बवाल (फाइल फोटो- Aajtak)
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

  • बीएचयू कैंपस में दो गुटों में पत्थरबाजी
  • पुलिस की हिरासत में 15 छात्र

वाराणसी का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) उस वक्त बवाल का अखाड़ा बन गया, जब पुलिस ने 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया. छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया तो फिर से छात्रों का गुस्सा भड़क गया. देर रात तक यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

पत्थरबाजी और मारपीट

बीएचयू में बवाल की शुरुआत हुई गुरुवार की सुबह जब आपसी विवाद को लेकर एलबीएस हॉस्टल और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एलबीएस छात्रावास को घेर लिया और एलबीएस छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे 15 बाहरी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसी के बाद से हंगामा और बढ़ता गया.

गैर-हिंदू शिक्षक का विरोध

वहीं, हाल ही में बीएचयू में हंगामा मचा , जब विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र अपने विभाग में गैर हिंदू धर्म के शिक्षक की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे. छात्रों का आरोप रहा कि उनके संकाय में गैर हिंदू अध्यापक की नियुक्ति कर दी गई है जो विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के द्वारा बनाए गए नियमों का उलंघन है. छात्रों ने इस शिक्षक की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कुलपति आवास का घेराव किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement