Advertisement

Varanasi: 10 साल पहले मजार पर 4 लोगों की हत्या में 3 को फांसी और महिला को उम्रकैद

Varanasi Beniya Bagh Murder Case: साल 2012 में चौक थाना अंतर्गत बेनियाबाग मैदान के पास रहीम शाह बाबा की मजार पर चार लोगों की निर्मम हत्या की गई थी. जिसमें 2 लोगों की मजार पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस मामले में 13 गवाहों को अदालत के समक्ष पेश किया गया था.

बेनियाबाग हत्याकांड के दोषियों को सजा बेनियाबाग हत्याकांड के दोषियों को सजा
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

वाराणसी में साल 2012 में रहीम शाह बाबा की मजार पर चार लोगों की हत्या के मामले में अदालत ने सजा सुना दी है. गवाहों और सबूतों के आधार पर अदालत ने दोषी पाते हुए तीन को फांसी और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषियों में एक महिला भी है. इस हत्याकांड के पीछे मूल विवाद कब्रिस्तान की जमीन से जुड़ा हुआ था. 

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2012 में चौक थाना अंतर्गत बेनियाबाग मैदान के पास रहीम शाह बाबा की मजार पर चार लोगों की निर्मम हत्या की गई थी. जिसमें 2 लोगों की मजार पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस मामले में 13 गवाहों को अदालत के समक्ष पेश किया गया था.

10 साल चली कोर्ट की कार्यवाही और तमाम तारीखों के बाद शुक्रवार को वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने चार आरोपियों में से 3(अमजद, रमजान और अरशद) को फांसी और एक आरोपी(शकीला) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही शकीला को 75 हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है. जिसकी आधी रकम मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement