Advertisement

मोदी के काशी में अगले हफ्ते सजेगा जी-20 का मंच, तैयारियां जोरों पर

जी-20 देशों की यह बैठक ग्लोबल इकोनॉमी के मुद्दे पर होगी, इसमें इकोनॉमी और फाइनेंस से जुड़े अधिकारी बैठक में लगभग 100 से अधिक विदेशी अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में आईएमएफ, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन जैसे कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे.

वाराणसी में सजेगा जी-20 का मेला वाराणसी में सजेगा जी-20 का मेला
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और मशहूर पर्यटन स्थल वाराणसी एक बार फिर विश्व के पटल पर चमकने को तैयार है. वाराणसी जल्द ही जी-20 की एक बैठक होस्ट करेगा, इसमें दुनिया के 20 महत्वपूर्ण देशों के कई विशिष्ट पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. वाराणसी में यह बैठक आने वाली 28-29 मार्च को होगी. बैठक को लेकर काशी में तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही हैं.

Advertisement

जी-20 देशों की यह बैठक ग्लोबल इकोनॉमी के मुद्दे पर होगी, इसमें इकोनॉमी और फाइनेंस से जुड़े अधिकारी बैठक में लगभग 100 से अधिक विदेशी अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में आईएमएफ, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन जैसे कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे.

बदल रहा है काशी!
गौरतलब है कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी में पिछले ढाई वर्षों में काफी बदलाव आया है. वाराणसी के घाटों पर सफाई का काम तेज हुआ है, वहीं सभी घाटों पर LED लाइटों से चमक बढ़ रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी तीन दिनों तक वाराणसी में रुके थे. इस बार का जी-20 सम्मेलन जुलाई में जर्मनी में आयोजित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement