Advertisement

वाराणसी में 'हैप्पी फ्रिज' सेवा की शुरुआत, गरीबों की मिटेगी भूख

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फीडिंग इंडिया नामक स्वयं सेवी संस्था ने गरीबों का पेट भरने और भोजन उपलब्ध कराने के लिए हैप्‍पी फ्रिज सेवा की शुरुआत की है. आम जनता से अपील की जा रही है कि जो खाना बच जाता है उसे लाकर फ्रिज में दें. जिसे जरूरतमंद लोग सम्मान के साथ खा सकते हैं.

फीडिंग इंडिया संस्था ने की हैप्‍पी फ्रिज सेवा की शुरुआत फीडिंग इंडिया संस्था ने की हैप्‍पी फ्रिज सेवा की शुरुआत
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

  • फ्रिज में सिर्फ शाकाहारी भोजन रखने के निर्देश
  • जरूरतमंद लोग कर सकेंगे भोजन का इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फीडिंग इंडिया नामक स्वयं सेवी संस्था ने गरीबों का पेट भरने और भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'हैप्‍पी फ्रिज' सेवा की शुरुआत की है. जिसके तहत बचे हुए खाने को रखने के लिए शहर में 6 जगहों पर फ्रिज रखे जाएंगे. जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों को भोजन मिल सकेगा. फ्रिज में सिर्फ शाकाहारी भोजन रखने के निर्देश हैं.

Advertisement

आम जनता से अपील की जा रही है कि जो खाना बच जाता है उसे लाकर फ्रिज में दें. जिसे जरूरतमंद लोग सम्मान के साथ खा सकते हैं. फ्रिज की देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की होगी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया.

गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में काफी मात्रा में खाने की बर्बादी होती है क्योंकि आधुनिकता के नाम पर लोग बासी खाना नही खाते और उसे कुड़ेदान में डाल देते हैं. अब हैप्‍पी फ्रिज की व्यवस्था से दो फायदे होंगे. पहला फायदा तो यह होगा कि कोई भी भूखा नहीं सोएगा. वहीं दूसरा फायदा होगा कि जो खाना बच जाता है उसे लोग फेंकने के बजाए किसी का पेट भरने के काम में लगाएंगे.

वाराणासी में पहला फ्रिज पांडेय पुर में लगाया गया है, इसके बाद अस्सी घाट पर, लहुरावीर, चांदपुर और आदमपुरा में लगाया जाएगा. इन फ्रिज पर निर्देश भी लिखा गया है कि इसमें सिर्फ शाकाहारी भोजन रखा जाएगा नॉनवेज खाना रखने की इजाजत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement