Advertisement

हवाई सर्वेक्षण से जमीनी हकीकत नहीं दिखती....वरुण गांधी का CM योगी पर तंज

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि हवाई सर्वेक्षण करने से जमीनी हकीकत पता नहीं चलती है. असल में इस समय अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यूपी पीईटी 2022 परीक्षा आयोजित की जा रही है. लेकिन बाढ़ जैसे हालात की वजह से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीजेपी सांसद वरुण गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के कई इलाके इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि जगह-जगह जलभराव की स्थिति है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है. लेकिन इन हालातों के बीच भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यूपी पीईटी 2022 परीक्षा आयोजित की गई थी. वहां बदइंतजामी ऐसी रही कि ट्रेन और बसों में भारी भीड़ देखने को मिली, छात्रों को अपनी परीक्षा छूटने का डर रहा. अब उन्हीं सब तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

Advertisement

वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि जमीनी हकीकत का पता हवाई सर्वेक्षणों से नहीं चलता है. इस समय राज्य बाढ़ से जूझ रहा है, लेकिन PET परीक्षा के लिए 37 लाख छात्र बाहर हैं. इस समय छात्रों के लिए एग्जाम सेंटर तक पहुंचना भी बड़ी चुनौती है. लगातार मांग की गई थी, लेकिन फिर भी छात्रों के लिए ना बेहतर इंतजाम किए गए और ना ही परीक्षा को पोस्टपोन किया गया. अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था. उन्होंने सिद्धार्थनगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. उनकी तरफ से बाढ़ से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया था.

Advertisement

लेकिन बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. उनकी तरफ से तस्वीरों के जरिए साफ इशारा किया गया है कि राज्य सरकार ने परीक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए. वैसे जो आरोप वरुण लगा रहे हैं, कई छात्र भी ऐसी ही बात कर रहे हैं. कुछ छात्रों का आरोप है कि उन्हें उनके घर से 300 से 400 किलोमीटर दूर तक एग्जाम सेंटर दिया गया है. वहीं कुछ का आरोप है कि सरकार ने अतिरिक्त ट्रेन-बसें चलाने का वादा किया था, लेकिन फिर भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में और 1899 केंद्रों पर पीईटी की परीक्षा हो रही है. ग्रुप सी के पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement