Advertisement

विकास दुबे एनकाउंटर: जांच समिति के सामने किसी गवाह ने नहीं किया पुलिस थ्योरी का खंडन!

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर जो सवाल उठे थे उसकी जांच एसआईटी कर रही है. अभी तक एसआईटी के सामने किसी गवाह ने पुलिस की थ्योरी को नकारा नहीं है.

विकास दुबे (फाइल फोटो) विकास दुबे (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • विकास दुबे एनकाउंटर की जांच जारी
  • अदालत द्वारा गठित SIT कर रही है जांच

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए विकास दुबे एनकाउंटर कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की जांच जारी है. अभी तक इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, एसआईटी को पुलिस की थ्योरी का खंडन करने वाला कोई गवाह नहीं मिल पाया है. 

विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जस्टिस बीएस चौहान की अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी. जांच समिति के सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक किसी भी गवाह ने पुलिस के बयानों का खंडन नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि एनकाउंटर को लेकर पहले कई सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन आधिकारिक बयानों में किसी ने पुलिस की थ्योरी का खंडन नहीं किया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


एनकाउंटर के वक्त पुलिस के काफिले के पीछे-पीछे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीम की कई गाड़ियां चल रही थीं, कई न्यूज रिपोर्ट में एनकाउंटर पर सवाल भी उठाए गए लेकिन कोई भी मीडियापर्सन आयोग के पास पुलिस की कहानी के खिलाफ गवाही देने नहीं आया. इसके अलावा विकास दुबे के रिश्तेदार भी जांच टीम को अपना बयान देने नहीं आ पाए.

अभी तक समिति के सामने जिन्होंने बयान दिया है, उनमें से अधिकतर ने पुलिस की थ्योरी का समर्थन किया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल में पूर्व जस्टिस बीएस चौहान, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एसके अग्रवाल और यूपी के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता शामिल हैं. 

आपको बता दें कि इसी साल दो जुलाई को कानपुर में विकास दुबे और उसके गैंग ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसी के बाद विकास दुबे फरार हो गया और करीब एक हफ्ते के बाद जब उसे मध्य प्रदेश से पकड़ा गया, तो कानपुर लाते वक्त पुलिस एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया. पुलिस का कहना था कि कानपुर के पास विकास दुबे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई और विकास दुबे ढेर हुआ.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement