Advertisement

यूपी के इस गांव में एक महीने से बाघ की दहशत में जी रहे हैं लोग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पिछले एक महीने से लोग बाघ की दहशत में जी रहे हैं. ये बाघ पिछले एक महीने से औरंगाबाद क्षेत्र में कई बार देखा गया है जिसके बाद से लोग डरे हुए हैं. हालांकि अभी तक इस बाघ ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है.

गनीमत है बाघ ने अभी तक किसी को नहीं बनाया शिकार गनीमत है बाघ ने अभी तक किसी को नहीं बनाया शिकार
मोनिका शर्मा
  • लखीमपुर,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पिछले एक महीने से लोग बाघ की दहशत में जी रहे हैं. ये बाघ पिछले एक महीने से औरंगाबाद क्षेत्र में कई बार देखा गया है जिसके बाद से लोग डरे हुए हैं. हालांकि अभी तक इस बाघ ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है.

घर से अकेले निकलने से डरते हैं लोग
लखीमपुर खीरी जिले में मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में एक बाघ की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव में रहने वाले लोगों को बाघ अक्सर नजर आ जाता है लिहाजा उन्होंने घरों से अकेले निकलना भी छोड़ दिया है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं और गांव में सन्नाटा सा छा जाता है.

Advertisement

हरकत में आया वन विभाग
शुक्रवार रात गांव के सचिन अपनी कार से वापस घर आ रहे थे. इस दौरान उन्हें सामने से बाघ आते दिखा जिसे देखकर सचिन काफी डर गए और वापस कार पीछे कर ली. साथ ही वन विभाग को बाघ के होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ये बाघ जंगल से भटक कर आ गया है. इसे जल्दी ही जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement