Advertisement

फिरोजाबाद: स्वास्थ्य सेवा चरमराई, डेंगू से किसी ने इकलौता बेटा खोया, तो किसी ने दोनों बच्चे

फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है. बीते 10 दिनों में यहां 40 बच्चों की मौत हो गई है. जिसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि कई इलाकों में जल भराव और गंदगी फैलने की वजह से बीमारी फैल रही है.

फिरोजाबाद में डेंगू का कहर और वायरल फीवर फिरोजाबाद में डेंगू का कहर और वायरल फीवर
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू का कहर
  • 10 दिन में 40 बच्चों की मौत से हड़कंप
  • शहर के कई इलाकों में जल भराव और फैली गंदी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है. बीते 10 दिनों में यहां 40 बच्चों की मौत हो गई है. जिसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने में लगा है लेकिन मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के दौरे पर हैं उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. 

Advertisement

केस 1

फिरोजाबाद के आजाद नगर के रहने वाले 30 वर्षीय संजय सिंह पेशे से यह एक किराना की दुकान चलाते हैं. इनके 10 साल के इकलौते बच्चे रोहित को डेंगू हुआ. पहले ये अपने बच्चे को जिला अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने दवाई देकर घर भेज दिया. लेकिन घर आकर भी बच्चे का बुखार नहीं उतरा तो ये बच्चे को लेकर आगरा के एक बड़े नर्सिंग होम में ले गए जहां दो दिन बाद बच्चे की प्लेटलेट्स में भारी गिरावट आ गई. फिर  28 अगस्त को बच्चे की मौत हो गई.  संजय सिंह रोते-रोते बताते हैं कि उन्होंने अपने बेटे को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन डेंगू H1 ने बच्चे की जान ले ली. 

केस 2

फिरोजाबाद में डेंगू से मरने वाले बच्चों के परिजनों का दुख इतना है कि शब्दों में बंया नहीं किया जा सकता है. यहां पर ऐसे भी परिवार हैं जिन्होंने अपने दोनों बच्चों को ही खो दिया. अंबेडकर नगर, वार्ड नंबर 38 रेहना के रहने वाले रामकुमार के  16 वर्षीय पुत्र राज की 7 अगस्त को डेंगू से मौत हो गई थी. वहीं उनकी पुत्री साधना उम्र 13 वर्ष तभी से बीमार चली आ रही थी. बेहतर इलाज के लिए पहले आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए उसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में ले गए. लेकिन 27 अगस्त को साधना की भी बुखार से मौत हो गई.  20 दिन में दो बच्चों की मौत से रामकुमार बुरी तरह टूट गया. साधना चौथी क्लास में पढ़ती थी और राज नौवीं क्लास में पढ़ता था.  

Advertisement

केस 3

फिरोजाबाद के अलार्म नगर में रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पिछले 10 दिनों में अपनी दोनों लड़कियों को खोया है. उनकी लड़की संध्या (13) की मौत 17 अगस्त को हुई. उनकी बेटी को पहले बुखार आया फिर वो उसे जिला अस्पताल लेकर गए.  जहां उन्हें बताया गया कि डेंगू पॉजिटिव हो गया है और प्लेटलेट्स डाउन हो गई हैं. फिर देर रात बेटी की मौत हो गई. वहीं दूसरी लड़की नेहा को भी लगभग ऐसे ही लक्षण दिखाई दिए. उसे भी बुखार आया और उसका भी डेंगू पॉजिटिव आ गया.  तेज बुखार पेट में दर्द और गला बंद हो जाने के कारण नेहा की भी मौत हो गई. ऐलान नगर इलाके में लगभग 50 से अधिक लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं. जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं.  कई जिला अस्पताल में भर्ती हैं और कई का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है. 

बता दें, फिरोजाबाद में अधिकांश उन इलाकों में डेंगू वायरल फैला है,  जिन इलाकों में या तो जलभराव है या गंदगी फैली हुई है.  लोगों की यह भी शिकायत है कि वहां पर लोग प्रदूषित पानी पी रहे हैं. जिसकी वजह से बीमार लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement